इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की नियुक्ति के बाद इंदौर में उनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की गई थी. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक महिला ने आतिशबाजी का विरोध किया. उन्होंने महिला के साथ मारपीट की. इसके बाद महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. अब ये लोग केस वापस लेने को लेकर लगातार महिला पर दबाव बना रहे हैं. एक बार फिर महिला के घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर धमकाया गया. पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
समर्थकों ने की थी आतिशबाजी : ये मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले दिनों जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थक कालू, टाइटल, राहुल, ऋतिक उर्फ भूरा, राजू, रोहित ने आतिशबाजी की. इसका विरोध करने पर उन्होंने एक महिला कैब ड्राइवर की कार में की तोड़फोड़ की. बता दें कि पिछले दिनों जीतू पटवारी के क्षेत्र में उनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की गई थी. इसी दौरान वहां पर मौजूद एक महिला ने आतिशबाजी का विरोध किया था. इन लोगों ने महिला के साथ मारपीट की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
महिला के घर के बाहर तोड़फोड़ : शिकायत करने वाली महिला को अब धमकाया जा रहा है. इससे वह दहशत में है. महिला ने आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले को वापस लेने को लेकर आरोपियों द्वारा लगातार महिला पर दबाव बनाया जा रहा है. रविवार देर रात भी महिला के घर पर पहुंचकर आरोपियों ने उसकी कार में तोड़फोड़ कर केस वापस लेने को लेकर दबाव बनाया. साथ ही धमकी भी दी गई कि यदि केस वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़िता ने एक बार फिर पूरे मामले की शिकायत राजेंद्र नगर पुलिस से की है.