इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में मौजूद कपड़ा कारोबारी और सर्राफा व्यापारियों ने आधे दिन दुकान बंद रखकर विरोध दर्ज करवाया है. इस पूरे ही मामले में फूटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. इनका आरोप है कि सराफा बाजार और कपड़ा मार्केट में दुकानों के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारी मारपीट करते हैं. इसी के चलते सराफा क्षेत्र में मौजूद एक व्यापारी के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू, तो फिर अपराध क्यों: दरअसल, शासन द्वारा अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली इंदौर में लागू की गई थी, लेकिन उसके विपरीत ही शहर में लगातार अपराध बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के तहत भय के माहौल में व्यापारियों द्वारा बदमाशों के आतंक के खिलाफ सराफा बाजार, कपड़ा बाजार सहित अन्य बाजार आधे दिन तक बंद रखकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया. बीते दिनों फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले कुछ लोगों द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, उसके बाद इसमें मारपीट भी हुई और पूरे मामले में सराफा थाने पर प्रकरण भी दर्ज किया गया, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और व्यापारियों में आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी को रोकने के उद्देश्य से व्यापारियों द्वारा एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा गया है.
यहां पढ़ें... |
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन: वहीं, डीसीपी आरके सिंह का कहना है कि "क्षेत्रीय व्यापारियों ने एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा है. ज्ञापन में क्षेत्र में अतिक्रमण की बात कही गई है. जिस पर आने वाले दिनों में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी. एक व्यापारी के साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण कर एक व्यक्ति ने मारपीट की थी. उस पूरे मामले में व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित पक्ष पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में आगे की करवाई की जाएगी."