इंदौर। शहर की पुलिस लगातार मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ करने में जुटी हुई है. अब इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और हीरानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की है. ये कार्रवाई शहर के कई इलाकों में की गई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले में कई और आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.
कैसे हुई धड़पकड़?: जानकारी के अनुसार, आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आते थे. उसे इंदौर के कई इलाकों में सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हीरानगर थाना इलाके की कनकेश्वरी मैदान में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए खड़े हैं. इस पर क्राइम ब्रांच और हीरा नगर पुलिस की तरफ से संयुक्त कार्रवाई कर दो लोगो को गिफ्तार कर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों के नाम समीर और भरत है.
ये भी पढ़ें... |
आरोपियों ने पूछताछ में बताया- ब्राउन शुगर राजस्थान के टांडा से लाकर छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर इन्दौर के आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.
ऑपरेशन प्रहार: दरअसल, इंदौर में ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. इसकी कीमत 2 लाख रुपए है. वहीं, एक मोबाइल भी आरोपी के पास बरामद किया गया है.
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और पुलिस को अनुमान है कि जल्दी इस पर मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।