इंदौर। भारतीय रेलवे ट्रेन के साथ-साथ स्टेशनों को आधुनिक करने जा रहा है. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. रतलाम मंडल के 2 स्टेशनों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है. इसमें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन और देवास स्टेशन शामिल है. लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.
एमपी में 78 स्टेशनों का होगा विकास: रेलवे मध्यप्रदेश के 78 स्टेशनों को आधुनिक विकसित करने जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 1275 स्टेशन शामिल हैं. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना में लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. यहां आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी. स्टेशन बिल्डिंग के अग्रभाग में सुधार रूफ प्लाजा आधुनिक प्रवेश द्वार वेटिंग हॉल वाई-फाई एस्केलेटर सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं जुटाई जाएंगी.
-
इंदौर रेलवे स्टेशन पर अब आधुनिक सुविधाओं के साथ शहर का ऐतिहासिक स्वरुप भी नज़र आएगा।
— Shankar Lalwani - #SabkaSaathSabkaVikas (@iShankarLalwani) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1,000 करोड़ रु की लागत से इंदौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए इस वर्ष बजट में 340 करोड़ रु आवंटित किए गए है।
1/2 pic.twitter.com/5slnZb5i9X
">इंदौर रेलवे स्टेशन पर अब आधुनिक सुविधाओं के साथ शहर का ऐतिहासिक स्वरुप भी नज़र आएगा।
— Shankar Lalwani - #SabkaSaathSabkaVikas (@iShankarLalwani) February 8, 2023
1,000 करोड़ रु की लागत से इंदौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए इस वर्ष बजट में 340 करोड़ रु आवंटित किए गए है।
1/2 pic.twitter.com/5slnZb5i9Xइंदौर रेलवे स्टेशन पर अब आधुनिक सुविधाओं के साथ शहर का ऐतिहासिक स्वरुप भी नज़र आएगा।
— Shankar Lalwani - #SabkaSaathSabkaVikas (@iShankarLalwani) February 8, 2023
1,000 करोड़ रु की लागत से इंदौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेशन के लिए इस वर्ष बजट में 340 करोड़ रु आवंटित किए गए है।
1/2 pic.twitter.com/5slnZb5i9X
राजबाड़ा की तर्ज पर होगा निर्माण: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मुख्य स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत शहर की विशेषता और विरासत के आधार पर इन स्टेशनों का स्वरूप तैयार किया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन को इंदौर की पहचान और विरासत राजवाड़ा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. उज्जैन स्टेशन का पुनर्निर्माण काशी महाकाल थीम पर होगा. महाकाल मंदिर तक जाने के लिए स्टेशन से रोप-वे भी बनेगा.
स्टेशन में होगी यह सुविधा:
- भव्य प्रवेश द्वार
- रूफ प्लाजा
- एग्जीक्यूटिव लाउंज
- अतिरिक्त प्रवेश द्वार
- प्लेटफार्म कवर शेड
- स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था
- वाई-फाई सुविधा
योजना की अवधि: वर्तमान स्टेशन को ही अपडेट करेंगे. इसकी लागत 1000 करोड़ रहेगी. योजना के लिए 340 करोड़ इस बजट में मिले हैं. बाकी अगले बजट में मिलेगा. इसका काम इस साल के अंत से शुरू होगा. योजना की अवधि 5 साल है. मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी होगी. मेट्रो से उतरकर ट्रेन में यात्री बैठ सकेंगे. सिटी बस और दूसरे वाहन भी यहां तक पहुंचेंगे. सरवटे बस स्टैंड से भी कनेक्टिविटी रहेगी. 2 हजार से ज्यादा वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग होगी. व्यावसायिक गतिविधि के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 और 4 की तरफ जगह रखी जाएगी.