इंदौर। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. NCB ने 1500 किलो से ज्यादा गांजे का परिवहन कर रहा एक ट्रक पकड़ा है. बताया गया है कि ओडिशा से ट्रक में गांजा भरकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर ले जाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर NCB की टीम ने मंडला पहुंचकर ट्रक पर दबिश दी.
उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे गांजा: एनसीबी की इंदौर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक ट्रक में गांजा भरकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर पहुंचाया जा रहा है. एनसीबी की टीम ने मामले में जांच शुरू की. इस दौरान टीम को सूचना मिली कि ट्रक मंडला के रास्ते ललितपुर उत्तर प्रदेश जाने वाला है. इसके बाद टीम ने मंडला में दबिश दी. संबंधित ट्रक को जब रोका गया तो देखा कि उसमें अलग केबिन बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी.
इंदौर क्राइम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
पांच आरोपी गिरफ्तार: एनसीबी के जोनल अधिकारी ब्रजेश चौधरी ने कहा, 'पकड़े गए आरोपियों ने जानकारी दी कि उनको एक कार से आगे चल रहे 3 लोग रास्ता बता रहे थे. जिन्हें जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस पूरे मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'