इंदौर। शहर के लोगों को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते पशुपालकों के अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. ऐसी ही एक कार्रवाई में पशुपालकों ने निगम के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी. जिसके चलते ये मामला काफी चर्चा में बना रहा. स्थिति को देखते हुए निगम ने फैसला लिया है कि आगे की कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस बल शामिल किया जाएगा.
बता दें निगम की कार्रवाई के बावजूद पशुपालकों ने दोबारा कब्जा करना शुरु कर दिया है. फिर से सड़कों पर आवारा पशु घूमने लगे हैं. जिसके चलते लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों की शिकायत पर निगम ने एक बार फिर पशुपालकों पर कार्रवाई करने की मन बना लिया है.
इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्हें खबर मिली थी कि कुछ पशुपालक फिर से जमीन पर कब्जा कर बाड़ा बना रहे हैं. जल्द ही ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई करके अतिक्रमण खाली कराए जाएंगे.