ETV Bharat / state

हरियाली महोत्सव के दिन दो लाख पौधे लगाएगा इंदौर नगर निगम, कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए निर्देश

इंदौर नगर निगम पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर करीब 2 लाख पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं.

Corporation to plant 2 lakh saplings
निगम 2 लाख पौधे लगाएगा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:11 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी का निर्वाह करने के बाद अब इंदौर नगर निगम पर्यावरण को लेकर कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत नगर निगम द्वारा हरियाली महोत्सव के दिन इंदौर में करीब 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जिसके लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं.

हरियाली महोत्सव के दिन दो लाख पौधे लगाएगा इंदौर नगर निगम

हर साल नगर निगम पर्यावरण दिवस और हरियाली महोत्सव सहित अन्य मौकों पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण करता आया है. वहीं नगर निगम के द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड और पितृ पर्वत जैसे स्थानों पर भी पौधारोपण की सहायता से ही वन नुमा माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. अब कलेक्टर ने नगर निगम को हरियाली महोत्सव के मद्देनजर 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके तहत अब नगर निगम इन पौधों को तैयार करने और चिन्हित स्थानों पर इन पौधों को लगाने की तैयारी कर रहा है.

नगर निगम उपायुक्त कैलाश जोशी और अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम सिरपुर तालाब, ट्रेंचिंग ग्राउंड और पितृ पर्वत के खाली पड़े स्थानों पर सघन वृक्षारोपण करने का काम करेगा. विभिन्न स्थानों पर पूर्व में वृक्षारोपण किया गया था, लेकिन वहां के पौधे मर चुके हैं. उन स्थानों पर भी निगम फिर से नए पौधे लगाने का काम करेगा. वहीं राज्य सीमा के 29 गांव में ऐसे व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है, जो इन पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी उठा सकें. उन्हें नगर निगम पौधे बांटेगा. इस अभियान में लगने वाले पौधों को नगर निगम की नर्सरी में तैयार किया जा रहा है. जिन्हें बारिश के दौरान अनुकूल मौसम में रोपा जाएगा.

इंदौर। कोरोना काल में अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी का निर्वाह करने के बाद अब इंदौर नगर निगम पर्यावरण को लेकर कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत नगर निगम द्वारा हरियाली महोत्सव के दिन इंदौर में करीब 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जिसके लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं.

हरियाली महोत्सव के दिन दो लाख पौधे लगाएगा इंदौर नगर निगम

हर साल नगर निगम पर्यावरण दिवस और हरियाली महोत्सव सहित अन्य मौकों पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण करता आया है. वहीं नगर निगम के द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड और पितृ पर्वत जैसे स्थानों पर भी पौधारोपण की सहायता से ही वन नुमा माहौल बनाने का काम किया जा रहा है. अब कलेक्टर ने नगर निगम को हरियाली महोत्सव के मद्देनजर 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके तहत अब नगर निगम इन पौधों को तैयार करने और चिन्हित स्थानों पर इन पौधों को लगाने की तैयारी कर रहा है.

नगर निगम उपायुक्त कैलाश जोशी और अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम सिरपुर तालाब, ट्रेंचिंग ग्राउंड और पितृ पर्वत के खाली पड़े स्थानों पर सघन वृक्षारोपण करने का काम करेगा. विभिन्न स्थानों पर पूर्व में वृक्षारोपण किया गया था, लेकिन वहां के पौधे मर चुके हैं. उन स्थानों पर भी निगम फिर से नए पौधे लगाने का काम करेगा. वहीं राज्य सीमा के 29 गांव में ऐसे व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है, जो इन पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी उठा सकें. उन्हें नगर निगम पौधे बांटेगा. इस अभियान में लगने वाले पौधों को नगर निगम की नर्सरी में तैयार किया जा रहा है. जिन्हें बारिश के दौरान अनुकूल मौसम में रोपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.