इंदौर। शहर में अब नगर निगम द्वारा जल्द ही ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी की मदद से शहर वासियों को आधुनिक और रियायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराएगा. जिसके लिए नगर निगम ने शुरुआती दौर में 1024 फ्लैट बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा इंदौर नगर निगम सहित 6 शहरों को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नॉलॉजी के तहत फ्लैट के निर्माण करने का जिम्मा सौंपा गया है. जिसके चलते इंदौर में 1024 फ्लैट लाइट प्रीफैबरीकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम से बनाए जाएंगे. जिसमें लोहे और स्टील से बीम कॉलम बनाने के साथ ही, उसका पूरा निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा. ये फ्लैट पारंपरिक तरीके से बनने वाले फ्लैट की तुलना में जल्दी और आसानी से बन सकेंगे.
इस तकनीक से बनने वाले वन बीएचके फ्लैट की कीमत 12 लाख 15 हजार पड़ेगी, जिसमें से साढे तीन लाख के अनुदान राशि केंद्र सरकार और एक लाख की राशि का अनुदान राज्य सरकार के साथ ही, एक लाख का अंशदान निगम की तरफ से किया जाएगा. जिसके बाद हितग्राहियों को ये फ्लैट सात लाख रुपए में पड़ेगा.