इंदौर। यशवंत तालाब और जलूद पंपिंग स्टेशन में सोलर प्लांट लगाने के लिए इंदौर नगर निगम 500 करोड़ रु. का ग्रीन बॉण्ड जारी करने जा रहा है. बांड जारी करने की वजह नगर निगम का हर महीने 18 करोड़ रु. आने वाला बिजली बिल है पंपिंग स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगने से बिल 11 करोड़ तक कम होगा. प्लांट के लिए 100 करोड़ की सब्सिडी ली जा रही है.
इंदौर नगर निगम में आगामी दो माह में जारी किए जाने वाले बॉण्ड को लेकर गुरुवार को मुंबई में केंद्र सरकार के सचिव से बात हुई. इसे लेकर नगर निगम दो कंपनियों से रेटिंग करवा रहा है. रेटिंग का काम पूरा होते ही नगर निगम बॉण्ड के लिए निगम तैयार हो जाएगा. इधर निगमायुक्त आशीष सिंह को मुंबई में केंद्र सरकार के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने मध्य प्रदेश के किसी नगरी निकाय द्वारा ग्रीन बेल्ट जारी करने की तैयारियों को लेकर सम्मानित किया.
गौरतलब है इंदौर नगर निगम ने साल 2016 में पहला 140 करोड़ रुपए का बॉण्ड एनएसई के जरिए जारी किया था. उस दौरान सात अन्य निगम को भी सम्मानित किया गया हालांकि इस बार एक साथ 200 करोड रुपए का बांड जारी किया जा रहा है जिसे नगर निगम में वित्तीय प्रबंधन को लेकर एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.