इंदौर। नगर निगम इंदौर ने एक अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसमें शहर के अलग-अलग इलाकों में फुटपाथ और सड़क किनारे सो रहे लोगों को निगम की गाड़ियों से रैन बसेरे तक पहुंचाया जा रहा है, निगम की इस पहल की चौतरफा तारीफ हो रही है.
देश के सबसे साफ शहर इंदौर में बने रैन बसेरों में वैसे तो लोग आश्रय लेने के लिए पहुंचते हैं, अब निगम सड़क किनारे रहे लोगों को इन आश्रय स्थलों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिसके लिए नगर निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. निगम कंट्रोल रूम को कोई भी व्यक्ति रोड पर किसी व्यक्ति को सोता देख इसकी जानकारी दे सकता है, जिसके बाद नगर निगम की गाड़ी मौके पर पहुंचेगी और उसे नजदीकी रैन बसेरे पहुंचाएगी.
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए रैन बसेरे में भी खास इंतजाम किए गए हैं. एकस्ट्रा बिस्तरों के अलावा रैन बसेरे में सरकारी अलाव भी जलाए जा रहे हैं. ताकि आश्रय स्थल में रह रहे लोग ठंड से राहत पा सकें. निगम अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से न्यूनतम दरों पर खाना भी मुहैया करा रहा है.
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि निगम की इस पहल में आम जनता की भागीदारी जरूरी है, लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने के लिए जागरूकता लाने का काम शहर की जनता के हाथ में है.