इंदौर। शंकर लालवानी ने किसानों की बड़े पैमाने पर खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुद्दा संसद में उठाया. सांसद शंकर लालवानी ने संसद में बात करते हुए किसानों का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल बारिश की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में बैंकों की कर्ज वसूली को स्थगित किया जाना चाहिए. सांसद ने इंदौर शहर और आसपास के किसानों के नुकसान के बारे में भी जानकारी दी और कृषि मंत्री से कर्ज की वसूली स्थगित करने की मांग की.
शंकर लालवानी ने कहा कि मालवा और निमाड़ में किसान बड़े पैमाने पर सोयाबीन लगाते हैं. इस बार गेहूं की बंपर पैदावार के बाद सोयाबीन से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अतिवृष्टि और येलो मोजैक वायरस से पूरी फसल खराब हो गई. जिसके कारण सोयाबीन में फली तक नहीं लगी और किसान परेशान हैं.
सांसद लालवानी ने कहा कि ऐसे हालातों में किसानों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज की वसूली स्थगित की जानी चाहिए. उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि कर्ज पर ब्याज में भी राहत दी जाए. सांसद के द्वारा इससे पहले इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का मुद्दा भी संसद में उठाया जा चुका है. इंदौर में एम्स की मांग की जा चुकी है. साथ ही इंदौर में वेंटिलेटर और बेड बढ़ाने की मांग भी सांसद के द्वारा संसद में उठाई गई थी.