ETV Bharat / state

Prabhuram Choudhary: हितग्राहियों को लाभ देना, मिशन 2023 का चुनावी एजेंडा नहीं - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने इंदौर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं, जो देश के किसी राज्य में सर्वाधिक हैं. इसके अलावा भी मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया, आएये जानते हैं क्या कुछ कहा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने. (Prabhuram Choudhary Exclusive Interview) (Prabhuram Choudhary Conversation with ETV Bharat)

Prabhuram Choudhary Exclusive Interview
मंत्री प्रभु राम चौधरी से खास बातचीत
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 1:56 PM IST

इंदौर। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में जुटी शिवराज सरकार अब शासन की तमाम योजनाओं के धरातल तक पहुंचने की पड़ताल भी कर रही है. इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी में इंदौर जिले में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान राज्य सरकार का चुनावी एजेंडा नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी पहल का अभियान है. (Prabhuram Choudhary Exclusive Interview)

मंत्री प्रभु राम चौधरी से खास बातचीत

अब तक 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए: स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि ''प्रदेश में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं, जो देश के किसी राज्य में सर्वाधिक हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से विभाग द्वारा यह अभियान शुरू किया गया था, जिसमें करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सकेगी. इंदौर में ही विभिन्न योजनाओं के लिए जनसेवा अभियान के तहत 2 लाख 66 हजार आवेदन में से 2 लाख 55 हजार प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. यही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की है''.

संजीवनी क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ से बोले मंत्री प्रभुराम चौधरी, आधी बीमारी तो डॉक्टर-सिस्टर के अच्छा बोलने से ठीक हो जाती हैं

विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती: डॉ. प्रभु राम चौधरी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के दावे करते हुए कहा ''राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से बीते 2 साल में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. जिसमें अस्पतालों में आईसीयू एचडीयू ऑक्सीजन प्लांट सीटी स्कैन डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधाएं शुरू की जा रही है. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए विशेषज्ञ संवर्ग के 25 परसेंट पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहे हैं. वही प्रदेशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समय जिला अस्पतालों की अधोसंरचना में सुधार के लिए कायाकल्प अभियान चल रहा है जिसके तहत सभी अस्पताल भवनों को रंग रोगन करने के साथ विभिन्न संसाधनों से अपग्रेड किया जा रहा है''.

इंदौर में फरवरी तक बन जाएगी लैब: प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा के सवाल पर डॉ. चौधरी ने बताया कि ''भोपाल के अलावा इंदौर में राज्य स्तर की लैब तैयार हो रही है, जो राज्य सरकार के मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा फरवरी तक इंदौर की लैब बन जाएगी जिससे इंदौर और उज्जैन संभाग में मिलावट के खिलाफ होने वाली जांच की रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी. इंदौर की तरह ही ग्वालियर-जबलपुर में भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के लिए लैब तैयार हो रही है''.
(MP Minister Dr Prabhuram Choudhary) (Prabhuram Choudhary Conversation with ETV Bharat) (CM Jan Seva Abhiyan) (Abhiyan is not election agenda of Mission 2023)

इंदौर। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में जुटी शिवराज सरकार अब शासन की तमाम योजनाओं के धरातल तक पहुंचने की पड़ताल भी कर रही है. इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी में इंदौर जिले में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा में स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान राज्य सरकार का चुनावी एजेंडा नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी पहल का अभियान है. (Prabhuram Choudhary Exclusive Interview)

मंत्री प्रभु राम चौधरी से खास बातचीत

अब तक 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए: स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि ''प्रदेश में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं, जो देश के किसी राज्य में सर्वाधिक हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से विभाग द्वारा यह अभियान शुरू किया गया था, जिसमें करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल सकेगी. इंदौर में ही विभिन्न योजनाओं के लिए जनसेवा अभियान के तहत 2 लाख 66 हजार आवेदन में से 2 लाख 55 हजार प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. यही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की है''.

संजीवनी क्लीनिक के औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ से बोले मंत्री प्रभुराम चौधरी, आधी बीमारी तो डॉक्टर-सिस्टर के अच्छा बोलने से ठीक हो जाती हैं

विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती: डॉ. प्रभु राम चौधरी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के दावे करते हुए कहा ''राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से बीते 2 साल में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. जिसमें अस्पतालों में आईसीयू एचडीयू ऑक्सीजन प्लांट सीटी स्कैन डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेंटर की सुविधाएं शुरू की जा रही है. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए विशेषज्ञ संवर्ग के 25 परसेंट पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहे हैं. वही प्रदेशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समय जिला अस्पतालों की अधोसंरचना में सुधार के लिए कायाकल्प अभियान चल रहा है जिसके तहत सभी अस्पताल भवनों को रंग रोगन करने के साथ विभिन्न संसाधनों से अपग्रेड किया जा रहा है''.

इंदौर में फरवरी तक बन जाएगी लैब: प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा के सवाल पर डॉ. चौधरी ने बताया कि ''भोपाल के अलावा इंदौर में राज्य स्तर की लैब तैयार हो रही है, जो राज्य सरकार के मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा फरवरी तक इंदौर की लैब बन जाएगी जिससे इंदौर और उज्जैन संभाग में मिलावट के खिलाफ होने वाली जांच की रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी. इंदौर की तरह ही ग्वालियर-जबलपुर में भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के लिए लैब तैयार हो रही है''.
(MP Minister Dr Prabhuram Choudhary) (Prabhuram Choudhary Conversation with ETV Bharat) (CM Jan Seva Abhiyan) (Abhiyan is not election agenda of Mission 2023)

Last Updated : Nov 6, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.