इंदौर। शहर में नाइट कल्चर के नाम पर नाइट क्लब में हो रही युवक-युवतियों की शराबखोरी और अश्लीलता को लेकर अब शहर की जनता, जन संगठनों के अलावा राज्य सरकार के मंत्री भी नाराज हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए इंदौर के नाइट कल्चर तत्काल बंद करने की दलील दी है. उन्होंने यहा तक कह दिया कि ''रात में हुड़दंग करने वालों को मार-मारकर घर भेजना चाहिए. इंदौर में तांडव बर्दाश्त नहीं करेंगे.''
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा नाइट कल्चर: संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में कहा कि ''इंदौर मां अहिल्या की पावन नगरी है, जो संस्कृति, संस्कार, आध्यात्मिकता और सात्विकता के लिए पहचानी जाती है. लेकिन इंदौर का नाइट कल्चर अब सारी सीमाओं का उल्लंघन कर रहा है.'' उन्होंने कहा ''जो बच्चे नाइट क्लब में रात में शराब पीकर अश्लीलता और हुड़दंग करते देखे जाते हैं यह उनके लिए भी दुखदाई है. साथ ही उनका अपने जीवन के साथ खिलवाड़ है. बच्चों के परिजनों के लिए भी यह दुखदाई है. इसलिए नाइट कल्चर से जितनी जल्दी हो सके मुक्ति जरूरी है.''
हुड़दंग करने वालों को मार-मार कर घर भेजो: राज्य सरकार द्वारा और खासकर मुख्यमंत्री की इच्छा पर शुरू किए गए नाइट कलर को बंद करने के सवाल पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कहना था कि ''यह मैकाले की शिक्षा पद्धति का परिणाम है, हम छात्रों को पल भर में संत और सात्विक नहीं बना सकते. इसलिए रात में यदि कोई 10:00 बजे सार्वजनिक तौर पर शराबखोरी, अश्लीलता और हुड़दंग करता हुआ पाया जाए तो ऐसे लोगों को मार-मार कर घर भेजना चाहिए. नाइट क्लब की गतिविधियों की भी कोई सीमा होना चाहिए. इस तरह की गतिविधियों को शहर में नियंत्रित किया जाना जरूरी है.''
सार्वजनिक रूप से हो रही अश्लीलता: गौरतलब है इंदौर में आईटी कंपनियों और सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के रात्रि कालीन कामकाज के मद्दे नजर राज्य सरकार ने इंदौर में रात में भी दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखने की अनुमति दी है. इसकी आड़ में कई नाइटक्लब भी संचालित हो रहे हैं. इनमे आए दिन युवक युक्तियां द्वारा शराब खोरी करने के साथ सार्वजनिक रूप से अश्लीलता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
Also Read: |
सुमित्रा महाजन कर चुकी हैं नाइट कल्चर बंद की मांग: हाल ही में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इस तरह के वीडियो वायरल होने पर इंदौर के नाइट कल्चर को बंद करने की मांग राज्य सरकार से की थी. अब फिर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं तो राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने नाइट कल्चर के नाम पर गड़बड़ करने वालों को पीट पीट कर घर भेजने तक की सलाह दे डाली है. अब देखना होगा कि इंदौर पुलिस राज्य की संस्कृति मंत्री की सलाह पर आखिरकार कितना अमल कर पाती है.