इंदौर। 71 करोड़ के MDMA मामले की इंदौर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. पूछताछ में महिला आरोपी मेहजबीन और उसके साथियों ने कई अहम खुलासे किए. आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि किस तरह वह ड्रग्स को देश के अलग-अलग राज्यों में खपाते थे. 1 हजार रुपए का MDMA आरोपी 6 रुपए तक में बेचते थे. वहीं मेहजबीन के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की भी जांच हो रही है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि जांच में उनके हाथ कुछ अहम साक्ष्य भी लगे हैं. जिसके आधार पर मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
महंगे दाम में ड्रग्स बेचती थी मेहजबीन
जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मेहजबीन और अन्य आरोपियों ने कई किलो ड्रग्स खपाया है. सिर्फ लॉकडाउन में ही आरोपियों ने करीब 20 किलो MDMA मुंबई में खपाया था. आरोपी इंदौर में 1 हजार रुपए प्रति ग्राम MDMA ड्रग्स खरीदते थे. वहीं मुंबई के पैडलर्स को 3 हजार रुपए प्रति ग्राम और ग्राहकों तक यह 6 से 8 हजार रुपए प्रति ग्राम तक पहुंचती थी. इस तरह से मेहजबीन और उसके साथियों ने काफी मुनाफा कमाया. खुलासे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सात राज्यों से जुड़े रैकेट के तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी में अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई आरोपी कई राज्यों के रहने वाले हैं. पुलिस ने अभी तक महाराष्ट्र, यूपी, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन जिस तरह से अनवर लाला को गोवा पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई है, इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि गोवा से भी रैकेट के तार जुड़े हो सकते हैं.
आपको बता दें, अनवर लाला मेहजबीन से ड्रग्स लेकर गोवा में सप्लाई करता था. गोवा में जब पुलिस ने कार्रवाई की थी तो उस समय अनवर लाला पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. वहीं गोवा पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो इंदौर क्राइम ब्रांच से गोवा पुलिस ने अनवर लाला को ट्रांजिट रिमांड पर मांग लिया. फिलहाल जांच के लिए आरोपी अनवर लाला को गोवा भेजा गया है.
अब तक का सबसे बड़ा चालान होगा
मामले में एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. पुलिस ने अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी आरोपियों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिस वजह से पुलिस अभी तक चालान पेश नहीं कर पाई है. लेकिन पुलिस मामले में जब भी चालान पेश करेगी तो यह अभी तक का सबसे बड़ा चालान होगा, इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.