इंदौर। 19 मई को इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू युवती 'द केरला स्टोरी' देखने गई थी, फिल्म देखने के दौरान उसे लगा कि उसके साथ भी तो ऐसा ही घटित हो रहा है. इसके बाद मूवी हॉल से निकलकर पीड़िता सीधे खजराना थाना पहुंची, जहां उसने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद फैजान के खिलाफ लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया. पीड़िता का कहना है कि "फैजान ने हिंदू नाम से मुझसे दोस्ती की थी और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह मुझ पर इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा." फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
लव जिहाद कर किया दुष्कर्म: खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती से कोचिंग में दोस्ती करने के लिए एक युवक ने अपना हिंदू नाम रख लिया, असल में युवक का नाम फैजान खान है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि "4 साल पहले मेरी फैजान खान से दोस्ती हुई थी. उसके बाद ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फिर उसने मुझे बहला-फुसलाकर घर बदलने को मजबूर कर दिया. मैं उसकी बातों में आ गई और एक दिन अपने माता-पिता से दूर एक अलग घर लेकर रहने लगी. इस दौरान फैजान ने मुझे ये भी आश्वासन दिया कि वह मुझसे जल्द शादी कर लेगा. फैजान ने इस दरमियान मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए."
इस्लाम कुबूलने की दी धमकी: पीड़िता ने शिकायत में आगे बताया कि "कुछ समय तक हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा फिर फैजान मुझ पर इस्लाम स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा. इसी बीच मुझे पता चला की ये हिंदू नहीं मुस्लिम है. इसको लेकर मेरे और फैजान के बीच बहुत झगड़े भी हुए, लेकिन उसने फिर मुझे जल्द शादी करने का आश्वासन दिया. जिसकी वजह से मैंने इसका विरोध नहीं किया. इसके बाद से फैजान ज्यादातर मेरे घर पर ही रहता था, एक दिन फैजान मेरे घर आया और सुबह जल्दी मंदसौर जाने की बात कहकर यहीं सो गया.
इसके बाद सुबह 4 बजे अचानक उठकर मुझसे इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहने लगा. 18 मई को फैजान ने कहा कि इसी वक्त बता कि इस्लाम स्वीकार रही है या नहीं. जब मैंने इंकार किया तो फैजान ने मेरे साथ मारपीट की और धमकी दी कि इस्लाम कुबूल नहीं किया तो तुझे जान से मार दूंगा. इतना ही नहीं उसने मुझे, मेरे भाई और मां की हत्या करने की धमकी भी दी. इस बात से मैं बहुत परेशान थी, मैंने सोचा दोनों मूवी देखने जाएंगे तो थोड़ा ठक लगेगा. मैं उसे बहुत मनाने के बाद उसके साथ 'द केरला स्टोरी' देखने गई, जहां मूवी देखने के बाद हम दोनों की बहुत लड़ाई हुई, इसके बाद उसने घर आकर मेरे साथ मारपीट भी की. हालांकि मूवी देखने के बाद मेरी आंखें खुल गई थी, इसके बाद जैसे ही फैजान घर से बाहर गया तो मैंने देर ना करते हुए पुलिस की शरण लेना जरूरी समझा."
- Indore:लापता हुई नाबालिग,परिजनों को लव जिहाद का शक,बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे पुलिस थाने
- मुस्लिम युवक ने अमन बनकर नर्स से की दोस्ती, शारीरिक शोषण और धर्मांतरण का आरोप
- भोपाल में केरल जैसे हालात, बढ़ रहा लव जिहाद, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान
- झाड़ियों के पीछे कर रहा था अश्लील हरकत, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ: पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर फैजान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है कि "पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी फैजान खान के ऊपर धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले में आरोपी से पूछताछ और जांच की जा रही है."
एमपी के गृहमंत्री ने साधा CM ममता बनर्जी पर निशाना: इंदौर में एक युवती ने केरला स्टोरी फ़िल्म देख थाने में मुस्लिम युवक की शिकायत की. उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद की शिकायत लड़की ने दर्ज कराई है. ममता बनर्जी को टार्गेट करते हुए उन्होने कहा कि ममता दीदी यह होता है फिल्मों का समाज पर असर. जिस केरला स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी आप बंगाल में चलने नहीं दे रहीं इसी को देख एक लड़की का मानस परिवर्तन हुआ और उसने रिपोर्ट कर फैजान को गिरफ्तार कराया है.