इंदौर। छोटी ग्वाल थाना क्षेत्र के रीगल चौराहे स्थित एक मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई. कपड़े के शोरूम में धुआं उठता देख मॉल में हड़कंप मच गया. फिलहाल इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया लिया है. इस आगजनी में किसी तरह ही कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
कपड़े के शोरूम में लगी आगः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रीगल चौराहे स्थित सेंट्रल मॉल में कपड़े के शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस आगजनी का पता तब चला जब कपड़े के शोरूम में धुआं उठने लगा. इस आगजनी को देख मॉल में कर्मचारी व मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ सा माहौल बन गया. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. एहतियात के तौर पर शोरूम में रखे अन्य कपड़ों को शोरूम से खाली करा दिया गया. आग के कारणों का पता अभी नहीं लगा है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि देर रात शोरूम का एसी चालू रह गया था और उसी के कारण से शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिससे ये आग लगी है.
ये भी पढ़ें :- |
किसी तरह की नहीं हुई कोई जनहानिः इस आगजनी को लेकर पूर्वी क्षेत्र के फायर ब्रिगेड प्रभारी आरएस शर्मा का कहना है कि "मॉल में आगजनी की सूचना मिली थी. उसी आधार पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, यहां देखा तो सेंटर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सेंट्रल मॉल के कपड़े के शोरूम में आग लगी हुई थी, जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए आग पर काबू पा लिया गया." उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.