इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले निरंजनपुर इलाके में कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद आरोपी ने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है. बता दें कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने निर्देश दिए थे कि गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों पर मामूली धारा नहीं, सीधा रासुका की कार्रवाई की जाये.
आरोपी पर रासुका की कार्रवाई: थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी लसूड़िया थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है. पहले भी कई बार गाड़ियों की तोड़फोड़ करते हुए मिला था. इसे अब एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हमेशा गाड़ी की तोड़फोड़ करता था. इसलिए पुराने अपराध को भी निकालकर आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की गई है.
लोगों को मिली निजात: लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि, आरोपी को अब जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा. इलाके में जो खौफ फैला रखा था उससे भी रहवासियों को निजात मिलेगी. शहर में जिन आरोपियों के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ रासुका और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी.