इंदौर। इंदौर के ड्रग्स कनेक्शन मामले में गिरफ्तार हाई प्रोफाइल ड्रग सप्लायर 'आंटी' ने कई अहम खुलासे किए है. पूछताछ में आंटी ने पुलिस को बताया कि इंदौर शहर के हाईप्रोफाइल घरों की शादीशुदा महिला भी उसके संपर्क में थी. जो उससे ड्रग्स खरीदती थी. इसके अलावा पुलिस को यह जानकारी भी हाथ लगी है कि आंटी के संपर्क में पूर्व मंत्री का भाई था, हालांकि अभी आला अधिकारी किसी भी नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. पकड़ी गई आंटी व अन्य ड्रग्स तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस आंटी की संपत्ति का भी ब्योरा निकाल रही है. आने वाले दिनों में पुलिस आंटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है.
आंटी के है कई बॉयफ्रेंड
आंटी ने पुलिस को बताया कि उसे महंगी शराब पीने व घूमने का शौक है. इसके चलते उसने करोड़ों रुपए इस तरह से उड़ा दिए है. जब पुलिस अधिकारियों ने उसकी निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि फिलहाल पति दीपक से उसकी दूरियां है. साथ ही कई युवकों के साथ उसकी दोस्ती भी है.
दोस्तों के साथ पार्टी मनाने जाती थी विदेश
आंटी ने ये भी खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ देश के अलग-अलग शहरों में पार्टियां मनाने जाती थी. यही नहीं दुबई, सिंगापुर, बैंकाक और मलेशिया जैसी जगहों पर भी इन युवकों को अपने खर्चे पर लेकर जाती थी. वहां आंटी इन युवकों के साथ शहर के बड़े-बड़े पबो में पार्टी करती थी.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स सप्लायर 'आंटी' के मोबाइल में मिले करीब दो सौ युवतियों के नंबर, जांच में जुटी पुलिस
आंटी के कई बॉयफ्रेंड के पासपोर्ट जब्त
आंटी जिन बॉयफ्रेंड के साथ विदेशों में पार्टी मनाने जाया करती थी उन सभी की लिस्ट पुलिस ने तैयार कर ली है, साथ ही उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिये है. आने वाले दिनों में पुलिस आंटी के बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर सकती है. आंटी के बॉयफ्रेंड के बैंक अकाउंट को भी पुलिस के खंगालने की तैयारी कर रही है. पिछले एक साल में कितना ट्रांजैक्शन इन अकाउंट से हुआ है इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है.
ये भी पढे़ं: इंदौर ड्रग्स मामले का पॉलिटिकल कनेक्शन, 'उड़ती आंटी' के बेटे का बीजेपी नेताओं के साथ फोटो वायरल
आंटी के संपर्क में थे 200 युवक-युवती
आंटी के पास से पुलिस को तकरीबन 200 युवक-युवतियों की जानकारी मिली है. जिस तरह से पूछताछ में आंटी ने हाई प्रोफाइल घरों की शादीशुदा महिला के बारे में जानकारी पुलिस को दी है तो उससे निश्चित तौर पर पुलिस की जांच अब आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है.
ड्रग्स तस्करों पर विजय नगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे ड्रग्स को संचालित करने वाली कई नामों वाली आंटी को भी पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है. आला अधिकारी भी आंटी से लगातार पूछताछ में जुटे हुए हैं.