ETV Bharat / state

Indore Development Authority:इंदौर में मकानों की लीज नवीनीकरण का मामला गरमाया,आम आदमी पार्टी ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

MP News: इंदौर में 30 साल की लीज पर वर्षों पहले आवंटित हुए मकानों की लीज के नवीनीकरण के प्रकरणों में लेन देन और लेटलतीफी के मामले सामने आ रहे हैं. प्राधिकरण पर प्रकरणों में खामियां निकालकर लंबित करने का आरोप है. लिहाजा लोगों की इस परेशानी को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी आंदोलन पर उतर आई है. मामले में विकास प्राधिकरण प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. (indore development authority)(indore development authority houses lease ) (aam admi party protest in mp) (indore houses lease renewal case)

Indore Development Authority
इंदौर विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:03 PM IST

इंदौर। विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षों पहले आवंटित हुए मकानों की लीज के नवीनीकरण के प्रकरणों में लेन देन और लेटलतीफी के मामले सामने आ रहे हैं. लीज नवीनीकरण के लिए भूमि स्वामियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिसको लेकर संबंधित भूमि स्वामी खासे आक्रोशित हैं. मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. इंदौर विकास प्राधिकरण में ऐसे हजारों की संख्या में प्रकरण लंबित है. आरोप है कि विकास प्राधिकरण के कर्मचारी 1 दिन में दो से तीन प्रकरणों का ही निराकरण कर रहे हैं. (indore development authority)

बिना लेन-देन के काम नही: 30 से 40 साल पहले शहर के बड़े आवासीय इलाके स्कीम नंबर 78 समेत अन्य कालोनियों के प्लाट लीज पर आवंटित किए थे. अब ऐसे प्लाटों पर भवन बन चुके हैं. लीज की अवधि पूरी हो चुकी है. आरोप है कि जिन प्रकरणों में लेन-देन नहीं हो पाता उनमें खामियां निकालकर प्रकरण को लंबित कर दिया जाता है. सूत्रों के मुताबिक लीज नवीनीकरण को लेकर विकास प्राधिकरण में बिचौलिए सक्रिय हैं,जिसको लेकर हाल ही में ऐसे कई मामलों की शिकायतें सामने आई हैं. (indore houses lease renewal case)

इंदौर विकास प्राधिकरण में लीज नवीनीकरण का मामला गरमाया

Indore: जानें क्यों बड़ी संख्या में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची महिलाएं, क्या थी इनकी मांगे...

आम आदमी पार्टी के कमलेश लोहार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी प्रतिदिन के हिसाब से करीब तीन से चार प्रकरणों को निपटा पा रहे हैं. जबकि क्षेत्र में करीब 3 हजार कोर हाउस है जिनकी लीज नवीनीकरण होना है. लोहार ने आरोप लगाते हुए कहा स्कीम नंबर 78 क्षेत्र में ही 500 से ज्यादा अवैध कब्जे हैं जहां दुकानें लग गई हैं. इसके अलावा इलाके के ग्रीन बेल्ट में पक्का निर्माण हो चुका है लेकिन विकास प्राधिकरण के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं. ऐसी स्थिति में यदि प्राधिकरण ने जल्द कोई पहल नहीं की तो आम आदमी पार्टी द्वारा विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. (indore development authority houses lease ) (aam admi party protest in mp) (mp news)

इंदौर। विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षों पहले आवंटित हुए मकानों की लीज के नवीनीकरण के प्रकरणों में लेन देन और लेटलतीफी के मामले सामने आ रहे हैं. लीज नवीनीकरण के लिए भूमि स्वामियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिसको लेकर संबंधित भूमि स्वामी खासे आक्रोशित हैं. मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. इंदौर विकास प्राधिकरण में ऐसे हजारों की संख्या में प्रकरण लंबित है. आरोप है कि विकास प्राधिकरण के कर्मचारी 1 दिन में दो से तीन प्रकरणों का ही निराकरण कर रहे हैं. (indore development authority)

बिना लेन-देन के काम नही: 30 से 40 साल पहले शहर के बड़े आवासीय इलाके स्कीम नंबर 78 समेत अन्य कालोनियों के प्लाट लीज पर आवंटित किए थे. अब ऐसे प्लाटों पर भवन बन चुके हैं. लीज की अवधि पूरी हो चुकी है. आरोप है कि जिन प्रकरणों में लेन-देन नहीं हो पाता उनमें खामियां निकालकर प्रकरण को लंबित कर दिया जाता है. सूत्रों के मुताबिक लीज नवीनीकरण को लेकर विकास प्राधिकरण में बिचौलिए सक्रिय हैं,जिसको लेकर हाल ही में ऐसे कई मामलों की शिकायतें सामने आई हैं. (indore houses lease renewal case)

इंदौर विकास प्राधिकरण में लीज नवीनीकरण का मामला गरमाया

Indore: जानें क्यों बड़ी संख्या में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची महिलाएं, क्या थी इनकी मांगे...

आम आदमी पार्टी के कमलेश लोहार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी प्रतिदिन के हिसाब से करीब तीन से चार प्रकरणों को निपटा पा रहे हैं. जबकि क्षेत्र में करीब 3 हजार कोर हाउस है जिनकी लीज नवीनीकरण होना है. लोहार ने आरोप लगाते हुए कहा स्कीम नंबर 78 क्षेत्र में ही 500 से ज्यादा अवैध कब्जे हैं जहां दुकानें लग गई हैं. इसके अलावा इलाके के ग्रीन बेल्ट में पक्का निर्माण हो चुका है लेकिन विकास प्राधिकरण के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं. ऐसी स्थिति में यदि प्राधिकरण ने जल्द कोई पहल नहीं की तो आम आदमी पार्टी द्वारा विकास प्राधिकरण के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. (indore development authority houses lease ) (aam admi party protest in mp) (mp news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.