इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सयाजी होटल के नजदीक आशुतोष परमार (28) की संदिग्ध हालात मौत के मामले में आक्रोशित परिजन थाने पहुंचे. परिजनों ने कहा कि युवक की हत्या की गई है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि आशुतोष कार वॉश का काम करता था. उसके घायल होने की सूचना परिजनों को मिली थी. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पर उठाए सवाल : इस मामले में मारपीट का आरोप लगने के बाद पुलिस ने पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने थाने पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए. इस मामले में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अवैध शराब बेचने का मामला : इंदौर में लगातार आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक रही है. ऐसे ही एक मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाली महिला पर मामूली कार्रवाई की. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दिग्विजय मल्टी में पिछले कई दिनों से अवैध मादक पदार्थ और अवैध रूप से शराब बेचने के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार रहवासियों द्वारा पुलिस को शिकायत भी की गई लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.