इंदौर। बेरोजगारी के भीषण दौर में नौकरी मिलने का इंतजार करना बेमानी है, इसी मान्यता की मिसाल है इंदौर. (indore cycle wali chai) यहां का साइकिल चाय वाला जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ खुद साइकिल पर चाय बेचकर 4 अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है. (Tea cycle startup ) इतना ही नहीं अब साइकिल पर चाय का आईडिया सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
ऐसे आया चाय का कॉन्सेप्ट: इंदौर में इंजीनियरिंग करने आए बड़वानी के अजय खन्ना ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के पहले ही साइकल पर चाय बेचने का नया ट्रेड अपनाकर खुद का बिजनेस खड़ा कर लिया है. दरअसल अजय इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में हजारों युवाओं केे बीच साइकिल चाय वाले के नाम से चर्चा में भी बने हुए हैं, देश के अन्य छात्रों की तरह ही पढ़ाई के सााथ साथ अजय रोजगार ढूंढ रहे थे, ताकि कुछ आवक हो सके. अजय ने 1 साल पहले ही अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोचा, लिहाजा उन्होंने स्वादिष्ट चाय तैयार करने के साथ अपना टारगेट ग्रुप उन युवाओं को बनाया जो पढ़ाई के दौरान नींंद आने पर चाय पीना चाहते हैं. इसके बाद इसी कंसेप्ट को अमल में लाते हुए अजय ने चाय में बेस्ट क्वालिटी देने की कोशिश की.
एक फोन पर चाय उपलब्ध: इंदौर के भंवर कुवा क्षेत्र में स्टूडेंट की संख्या अधिक है, इसी को देखते हुए राजेश खन्ना ने चाय का यूनिक आईडिया तैयार कर छात्रों को फोन पर चाय उपलब्ध कराना शुरू किया. राजेश ने अपने ग्राहकों के उस मौके का फायदा उठाया, जिसमें देर रात पढ़ाई के चलते छात्रों को नींद आती है. ऐसे में क्षेत्र की सभी होटल्स और चाय की दुकानें बंद हो जाती है, जिससे उन्हें चाय नहीं मिल पाती है. लेकिन इस चलती-फिरती साइकल चाय दुकान पर एक फोन पर चाय उपलब्ध हो जाती है.
चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद! नाराज लड़की ने डंडे से कर दी दुकानदार की पिटाई, Video Viral
5 रुपये की चाय बेहद खास: छात्रों का कहना है कि साइकल पर चाय का कांसेप्ट यूनिक है और उसका टेस्ट भी अन्य चाय दुकान से अच्छा है और मात्र 5 रुपये में चाय उपलब्ध होती है. करीब डेढ़ साल में देखते ही देखते अजय का यह कॉन्सेप्ट सक्सेस हो चुका है. मात्र 5 रुपये की चाय कुछ इतनी खास है कि अब अजय के द्वारा दिन में 1000 से ज्यादा चाय बेची जा रही है. वहीं अजय का कहना है कि यदि एक बार किसी ने उनकी साइकिल वाली चाय अगर पी ली तो वह जब भी साइकिल चाय को देखते हैं तो वह पीते जरूर है.