इंदौर। नेशनल क्राइम ब्यूरो से मिली एक रिपोर्ट के बाद इंदौर पुलिस सक्रिय हुई. दरअसल, एक नंबर के माध्यम से इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्न वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है. एनसीबी की रिपोर्ट मिलते ही डीसीपी आदित्य मिश्रा ने अपने स्तर पर जांच की. जो भी नंबर नेशनल क्राइम ब्यूरो के आधार पर मिले, उसकी पहले तफ्तीश की गई. वह किन थाना क्षेत्रों में उस समय संचालित हो रहे थे, उसके बारे में जानकारी निकाली गई.
5 पुलिस थानों में केस दर्ज : इसके बाद डीसीपी ने मल्हारगंज और एरोड्रम थाने पर 2 प्रकरण दर्ज करवाए. वहीं एक-एक प्रकरण गांधीनगर, सदर बाजार, आजाद नगर थाने पर दर्ज किया गया. पुलिस ने एक ही दिन में चाइल्ड पोर्न वीडियो को वायरल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. जिन आईडी से पोर्न वीडियो भेजे गए, इनके बारे में तफ्तीश की जा रही है. इस दौरान कौन-कौन लोग इस आईडी से जुड़े हुए थे, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सायबर एक्सपर्ट की मदद : डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि जो नंबर उन्हें मिला है, उसकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पाकिस्तान सहित अन्य देशों के कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है. संभावना है कि इंदौर पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदेश के अ्य शहरों में भी कार्रवाई तेज की जा सकती है. इस मामले में इंदौर में यह पहली कार्रवाई है. पुलिस लगातार सायबर एक्सपर्ट के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.