इंदौर। शहर की महिला पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चेन्नई में रहने वाले पति व परिजनों के खिलाफ दहेज संबंधी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर दहेज के रूप में 15 लाख रुपए मांग करने की शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस पति व अन्य लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार पीड़िता पेशे से प्रोफेसर है जिसने सबसे पहले मामले की शिकायत इंदौर जूनी थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता और पति व अन्य लोगों के बीच राजीनामा करवा लिया था.
राजीनामा के बाद विवाद: पहली बार शिकायत और राजीनामा के बाद चेन्नई में रहने वाला पति व अन्य लोग पीड़िता को समझाइश देकर वापस अपने साथ चेन्नई लेकर गए थे. इसके कुछ समय बाद पति फिर दहेज व अन्य सामान की डिमांड करने लगा जिससे परेशान होकर पीड़िता इंदौर आ गई. इंदौर के महिला थाने पर पूरे मामले में की शिकायत दर्ज कराया. पीड़िता इंदौर में एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है. अब महिला पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई है.
लव जिहाद: एमआईजी थाना क्षेत्र में लव जिहाद की आशंका के चलते पुलिस ने कुछ मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले की शिकायत बजंरग दल कार्यकर्ताओं ने की थी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवतियों के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो युवकों के पास मिले हैं और उन्ही वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए हिंदू युवती को ब्लैक मेल किया जा रहा था और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा था. शाजापुर की रहने वाली युवती इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी करती है. कुछ मुस्लिम युवक भी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.