इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. यह लूट एक युवक का बर्थडे मनाने के लिए की गई थी. फरियादी ने नजदीक के थाने में जाकर मोबाइल लूट के मामले में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने घटना के आस-पास के क्षेत्र का सीसीटीवी खंगाला और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार चल रहा है.
मोबाइल लूट की वारदात: वहीं, डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि "मोबाइल लूट की वारदात 6 जुलाई को हुई थी. कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास पर फरियादी प्रभुराम जाट पैदल घर जा रहा था. बाइक सवार तीन बदमाशों ने फरियादी का मोबाइल लूट कर फरार हो गए. बदमाशों से फरियादी की नोंक-झोंक के बाद बदमाश मौके पर दुपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए थे. घटना के बाद बिना नंबर की बाइक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया जो देवास इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में बदमाश देव और सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी राजू बोरासी लगातार फरार चल रहा है."
ये भी खबरें यहां पढ़ें:ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों पर कई मामले दर्ज: डीसीपी ने बताया कि "आरोपियों को मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद राजू के जन्मदिन की पार्टी करनी थी. जिसके लिए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस राजू बोरासी की तलाश में जुटी है. बदमाशों का अन्य अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों के ऊपर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. अतः पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पकड़े गए आरोपी कुछ और बड़े खुलासे कर सकते हैं."