ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई, मौलाना को गिरफ्तार, चर्च केस में 6 पर FIR - indore church conversion case

इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. पहला तो सफाई कर्मियों पर टिप्पणी करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा चर्च में हिंदू ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए बहकाने और हिंदू धर्म की गलत जानकारी देने के मामले में 6 के खिलाफ FIR दर्ज हुई.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:34 PM IST

मौलाना हुआ गिरफ्तार

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों एक विशेष समुदाय के मौलाना द्वारा घरों का कचरा वाहन में डालने को लेकर सफाई मित्रों के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चंदननगर थाने पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं विशेष समुदाय द्वारा चर्च में कुछ हिंदू ग्रामीणों को गलत जानकारी और धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

सफाई कर्मी पर टिप्पणी करने वाला मौलाना गिरफ्तार: बता दें चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों एक मौलाना ने सफाई मित्रों को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज ने चंदन नगर थाने में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद मौलाना ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी थी. उस मामले में चंदन नगर पुलिस ने मौलाना शादाब को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में शादाब ने बताया कि सामाजिक तौर पर अपनी बात कह रहा था और उत्साह में वह इस तरीके की बात कह गया तो वही वीडियो साल भर पुराना बताया जा रहा है.

इंदौर चर्च में हिंदूओं को दी जा रही थी गलत जानकारी: वहीं दूसरे मामले में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मौजूद एक चर्च में घुसकर ग्रामीण क्षेत्र से आए हिंदुओं के धर्मांतरण के मामले में हीरानगर पुलिस को शिकायत की थी. इस मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने यह भी बात कही थी कि विशेष समुदाय से जुड़े हुए कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा को भी फाड़ दिया है. मामले में पुलिस ने जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चर्च केस में मामला दर्ज

यहां पढ़ें...

मामले में 6 के खिलाफ FIR: दरअसल मामले में रहवासी राजकुमार सेन ने बताया कि यहां पर विशेष समुदाय द्वारा हिंदू समाज पर टिप्पणी करने का धार्मिक आयोजन किया जाता है. गुरुवार को भी यहां पर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था कि तभी उन्होंने देखा कि रिक्शा में बैठकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनसे पता पूछ रहे हैं. तभी उन्होंने शंका हुई और उसके बाद उन्हें हिंदू संगठन को मामले की सूचना दी. फिर जब वह प्रार्थना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि हिंदू धर्म पर गलत टिप्पणी की जा रही है, ग्रामीणों को गलत पढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद थाने में शिकायत भी की. पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि "6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. दूसरे पक्ष द्वारा भी एक आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

मौलाना हुआ गिरफ्तार

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों एक विशेष समुदाय के मौलाना द्वारा घरों का कचरा वाहन में डालने को लेकर सफाई मित्रों के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चंदननगर थाने पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उस मामले में पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं विशेष समुदाय द्वारा चर्च में कुछ हिंदू ग्रामीणों को गलत जानकारी और धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

सफाई कर्मी पर टिप्पणी करने वाला मौलाना गिरफ्तार: बता दें चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों एक मौलाना ने सफाई मित्रों को लेकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज ने चंदन नगर थाने में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद मौलाना ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी थी. उस मामले में चंदन नगर पुलिस ने मौलाना शादाब को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में शादाब ने बताया कि सामाजिक तौर पर अपनी बात कह रहा था और उत्साह में वह इस तरीके की बात कह गया तो वही वीडियो साल भर पुराना बताया जा रहा है.

इंदौर चर्च में हिंदूओं को दी जा रही थी गलत जानकारी: वहीं दूसरे मामले में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में मौजूद एक चर्च में घुसकर ग्रामीण क्षेत्र से आए हिंदुओं के धर्मांतरण के मामले में हीरानगर पुलिस को शिकायत की थी. इस मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने यह भी बात कही थी कि विशेष समुदाय से जुड़े हुए कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा को भी फाड़ दिया है. मामले में पुलिस ने जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चर्च केस में मामला दर्ज

यहां पढ़ें...

मामले में 6 के खिलाफ FIR: दरअसल मामले में रहवासी राजकुमार सेन ने बताया कि यहां पर विशेष समुदाय द्वारा हिंदू समाज पर टिप्पणी करने का धार्मिक आयोजन किया जाता है. गुरुवार को भी यहां पर इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था कि तभी उन्होंने देखा कि रिक्शा में बैठकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग उनसे पता पूछ रहे हैं. तभी उन्होंने शंका हुई और उसके बाद उन्हें हिंदू संगठन को मामले की सूचना दी. फिर जब वह प्रार्थना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि हिंदू धर्म पर गलत टिप्पणी की जा रही है, ग्रामीणों को गलत पढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद थाने में शिकायत भी की. पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि "6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. दूसरे पक्ष द्वारा भी एक आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.