ETV Bharat / state

Indore Crime News: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पॉकेट मनी देने से किया था मना

इंदौर में एक बेटे ने पॉकेट मनी देने से मना करने पर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

indore son killed father
इंदौर बेटे ने की पिता की हत्या
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:38 PM IST

इंदौर(PTI)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर में पॉकेट मनी को लेकर एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पॉकेट मनी के रूप में 2 हजार रुपये देने से इनकार करने पर 25 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इंदौर से चोरी की भी एक घटना सामने आई है, जिसका सीसीटीवी पुलिस ने निकाल लिया है.

पॉकेट मनी नहीं देने पर पिता की हत्या: पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने कहा कि बाबू चौधरी (50) एक किसान था, जो 15 जून की रात को देपालपुर इलाके में एक खेत में मृत पाया गया था. उन्होंने कहा कि जांच और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने पीड़ित के बेटे सोहन को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी नशे का आदी है और अपने पिता के खेत में मदद करता था. वासल ने कहा कि "सोहन ने 15 जून की रात अपने पिता से पॉकेट मनी के रूप में 2 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन पिता ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया. इससे नाराज सोहन ने खेत से एक पत्थर उठाया और पिता पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में विस्तृत जांच की जा रही है."

इंदौर के फैक्ट्री में चोरी

यहां पढ़ें...

इंदौर के फैक्ट्री में चोरी: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात सामने आई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि खजराना थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में चोरी करने वाले मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

इंदौर(PTI)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर में पॉकेट मनी को लेकर एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पॉकेट मनी के रूप में 2 हजार रुपये देने से इनकार करने पर 25 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इंदौर से चोरी की भी एक घटना सामने आई है, जिसका सीसीटीवी पुलिस ने निकाल लिया है.

पॉकेट मनी नहीं देने पर पिता की हत्या: पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने कहा कि बाबू चौधरी (50) एक किसान था, जो 15 जून की रात को देपालपुर इलाके में एक खेत में मृत पाया गया था. उन्होंने कहा कि जांच और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने पीड़ित के बेटे सोहन को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी नशे का आदी है और अपने पिता के खेत में मदद करता था. वासल ने कहा कि "सोहन ने 15 जून की रात अपने पिता से पॉकेट मनी के रूप में 2 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन पिता ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया. इससे नाराज सोहन ने खेत से एक पत्थर उठाया और पिता पर हमला कर दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में विस्तृत जांच की जा रही है."

इंदौर के फैक्ट्री में चोरी

यहां पढ़ें...

इंदौर के फैक्ट्री में चोरी: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात सामने आई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि खजराना थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में चोरी करने वाले मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.