इंदौर। शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवती ने चौराहे पर एक बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती का तकरीबन 3 किलोमीटर तक पीछा किया और कई बार उसने युवती को रास्ते में छेड़ा भी और युवती ने विरोध किया तो अश्लील कमेंट भी किया इसके बाद युवती ने उसे चौराहे पर रोका और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ भी लग गई जिसके कारण युवक अपना बैग छोड़कर वहां से फरार हो गया.
सिटी बस की टक्कर से युवती की मौत: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सिटी बस से हुए एक्सीडेंट में घायल हुई युवती की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है. मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहा अंजली ठाकुर नामक युवती अपनी सहेली के साथ घर की ओर जा रही थी उसी दौरान सिटी बस नें उसे टक्कर मार दी थी जिसमें अंजली पूरी तरह घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिटी बस और उसके चालक की तलाश की जा रही है.
Indore Crime News कोर्ट रूम में वीडियो बनाती पकड़ी गई युवती फिर पुलिस रिमांड पर
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के एक्सीडेंट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. दूशरी ओर शहर में महिलाओं से जुड़े अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं आए दिन कई मामले सामने आते हैं. बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास भी पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं.