इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बारात में अपना पसंदीदा गाना नहीं बजाने को लेकर दूल्हे के भाई और दोस्तों में विवाद हो गया. इसके बाद दूल्हे के भाई ने युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
मोरोद गांव में गाने को लेकर विवाद: इन दिनों शादी का सीजन शुरू हो गया है. मोरोद गांव में बारात में नाचने और गाना बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया. दूल्हे के भाई ने दूल्हे के ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिस समय बारात निकल रही थी उस समय दूल्हे के परिजन दूल्हे के मामा का डांस देखने के लिए उत्साहित थे. दूल्हे के दोस्तों में भी काफी उत्साह दिखा. दूल्हे के दोस्तों को कई बार दूल्हे के परिजनों ने समझाया लेकिन बावजूद इसके डांस करने में पीछे नहीं हट रहे थे. जिसके बाद दूल्हे के भाई ने चाकू मार दिया और युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.
इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... |
दूल्हे की दोस्त की हत्या, हिरासत में भाई: बारात में 'डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दो' गाना चलवाकर युवक सनी अहिरवार डांस करने लग गया. मामा के डांस में खलल डालने के बाद दूल्हे के भाई ने सनी अहिरवार की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद विवाद बड़ा तो दूल्हे के भाई पप्पू ने चाकू निकालकर सनी अहिरवार को मार दिया. वहीं तेजाजी नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पप्पू को कस्टडी में ले लिया है. इस पूरे मामले की बारीकी से पुलिस जांच में जुटी हुई है.