इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक निसंतान महिला से तांत्रिक अनुष्ठान करवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी करने वाली एक गैंग के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके दो साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं, जबकि सरगना की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने महिला को नोट डबल करने का भी लालच दिया था, वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाकिर खान मंसूरी, दीपक मंगल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के झासे में आई महिला: जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ग्राम जाखिया निवासी किरण कोर नोट दोगुना करने का लालच देकर 8 लाख लिए थे. महिला ने उन्हें बताया था कि उनकी कोई कोई संतान नहीं है, इस पर आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया करने के नाम पर एक तांत्रिक जो कि अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला था उससे संपर्क करवाया, उसने महिला को आश्वासन दिया था कि 8 लाख की बोरी उसकी तंत्रक्रिया के माध्यम से दुगनी हो जाएगी और उसको संतान की भी प्राप्ति होगी. जैसे ही महिला ने तांत्रिक के कहे अनुसार बोरी में बांधकर 8 लाख रुपये रखे और तंत्र क्रिया करने के बाद उस बोरी को छुपा कर रख दिया.
बोरी से गायब से 8 लाख रुपये: काफी दिनों बाद जब बोरी को खोलकर देखा तो उसमें रखे 8 लाख रुपये गायब थे. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है, और जल्द ही उन्हें पकड़ने की बात भी कही जा रही है।