ETV Bharat / state

Indore Crime News: शिक्षिका के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात के आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी फरार - इंदौर के परदेशीपुरा थाना

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Indore Crime News
शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:01 PM IST

इंदौर:शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को देर रात जनता क्वार्टर के पास रात में टहलने निकली एक महिला शिक्षिका के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया और गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सराफा के एक व्यापारी को यह चैन बेच दी थी.

व्यापारी भी आरोपी: आरोपी के द्वारा जिस तरह से व्यापारी की जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने व्यापारी को भी आरोपी बनाया है. आरोपी ने 10 ग्राम सोने की चैन को महज 35,000 रुपये में बेच दिया था तो वही रुपयों के लालच में 10 ग्राम की चेन को खरीदने वाले व्यापारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. फिलहाल व्यापारी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें..

व्यापारी फरार: वहीं परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि "9 अप्रैल को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका रागिनी से लूट की घटना हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी योगेंद्र पाल यादव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने चैन खरीदने वाले व्यापारी की भी जानकारी दी है, उसके बारे में भी जानकारी खंगाली जा रही है."

इंदौर:शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को देर रात जनता क्वार्टर के पास रात में टहलने निकली एक महिला शिक्षिका के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया और गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सराफा के एक व्यापारी को यह चैन बेच दी थी.

व्यापारी भी आरोपी: आरोपी के द्वारा जिस तरह से व्यापारी की जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने व्यापारी को भी आरोपी बनाया है. आरोपी ने 10 ग्राम सोने की चैन को महज 35,000 रुपये में बेच दिया था तो वही रुपयों के लालच में 10 ग्राम की चेन को खरीदने वाले व्यापारी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. फिलहाल व्यापारी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें..

व्यापारी फरार: वहीं परदेसीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि "9 अप्रैल को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका रागिनी से लूट की घटना हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी योगेंद्र पाल यादव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने चैन खरीदने वाले व्यापारी की भी जानकारी दी है, उसके बारे में भी जानकारी खंगाली जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.