इंदौर। इंदौर में चेन लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला अन्य महिला मित्रों के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाया और चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत तुकोगंज पुलिस को दी. तुकोगंज पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
महिला से चेन की लूट: बताया जा रहा है कि महिला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह रोजाना की तरह अपनी अन्य महिला मित्रों के साथ खजराना गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए जा रही थी. जब तुकोगंज थाना क्षेत्र में वह पहुंची. उसी दौरान बदमाशों ने उनके गले में जो सोने की चेन पहनी थी. उसे लूट कर फरार हो गए. महिला ने इस दौरान आसपास मौजूद कुछ वाहन चालकों को भी लूट की वारदात की जानकारी दी थी, लेकिन बदमाश काफी तेजी से वहां से फरार हो गए.
क्राइम से जुड़ी ये खबरे भी जरूर पढ़ें |
इंदौर में चेन लूट की घटना में इजाफा: इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी पर 7 से अधिक लूट सहित अलग-अलग तरह के केस दर्ज हैं. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ''इंदौर में चेन लूट की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है. महिला खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने महिला से सोने की चेन लूट ली. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."