ETV Bharat / state

Indore Crime News: व्यापारी की स्कूटी से 5 लाख की चोरी, अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:47 PM IST

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की स्कूटी से अज्ञात चोर ने 5 लाख रुपये चुरा लिया. व्यापारी की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
पुलिस थाना जूनी इंदौर

इंदौर। जनपद में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की स्कूटी में रखे लाखों रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात चोर ने स्कूटी से निकाले 5 लाख रुपये: मिली जानकारी के अनुसार जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के रानीपुरा का व्यापारी राकेश दुकान बंद कर शाम को घर जा रहा था. वहीं, रास्ते में वीर सावरकर नगर स्थित एक मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुक कर स्कूटी को खड़ा कर दिया और जब घर पहुंचकर पैसे निकालने लगा, तो देखा कि स्कूटी में 5 लाख रुपये नहीं हैं. व्यापारी ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

MP Bhind बैंक काउंटर से चेक चोरी कर कराते थे भुगतान, मास्टरमाइंड समेत चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश

अज्ञात लुटेरे की तलाश कर रही पुलिस: इस मामले की जानकारी देते हुए थाना जूनी एसआई प्रदीप यादव का कहना है कि व्यापारी की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ में एसआई ने कहा कि इस मामले को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो इसमें एक संदिग्ध आरोपी स्कूटी की डिक्की से पैसे निकालता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अब इस अज्ञात लुटेरे की तलाश कर रही है और जल्दी पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं.

अवैध भांग के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार: वहीं, जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र अवैध तरीके से भांग को तैयार कर खापा रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही कार्रवाई करते हुए छापा मारा. पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में भाग जब्त कर पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.

Indore Crime News: मेडिकल शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत दवाइयां लेकर फरार, CCTV में कैद वारदात

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की दबिश: मिली जानकारी के अनुसार भवरकुआं थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध रूप से भांग बेचने वाले कारखाने पर दबिश दी और मौके से 22 किलो भाग और भांग बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. इन पर पूर्व में भी अवैध भांग विक्रय करने के अपराध पंजीबद्ध हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रेम प्रजापत और बेटा अरुण प्रजापत के तौर पर बताई है.

इंदौर। जनपद में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की स्कूटी में रखे लाखों रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात चोर ने स्कूटी से निकाले 5 लाख रुपये: मिली जानकारी के अनुसार जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के रानीपुरा का व्यापारी राकेश दुकान बंद कर शाम को घर जा रहा था. वहीं, रास्ते में वीर सावरकर नगर स्थित एक मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुक कर स्कूटी को खड़ा कर दिया और जब घर पहुंचकर पैसे निकालने लगा, तो देखा कि स्कूटी में 5 लाख रुपये नहीं हैं. व्यापारी ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

MP Bhind बैंक काउंटर से चेक चोरी कर कराते थे भुगतान, मास्टरमाइंड समेत चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश

अज्ञात लुटेरे की तलाश कर रही पुलिस: इस मामले की जानकारी देते हुए थाना जूनी एसआई प्रदीप यादव का कहना है कि व्यापारी की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ में एसआई ने कहा कि इस मामले को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो इसमें एक संदिग्ध आरोपी स्कूटी की डिक्की से पैसे निकालता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अब इस अज्ञात लुटेरे की तलाश कर रही है और जल्दी पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं.

अवैध भांग के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार: वहीं, जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक पिता-पुत्र अवैध तरीके से भांग को तैयार कर खापा रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही कार्रवाई करते हुए छापा मारा. पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में भाग जब्त कर पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है.

Indore Crime News: मेडिकल शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत दवाइयां लेकर फरार, CCTV में कैद वारदात

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की दबिश: मिली जानकारी के अनुसार भवरकुआं थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अवैध रूप से भांग बेचने वाले कारखाने पर दबिश दी और मौके से 22 किलो भाग और भांग बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. इन पर पूर्व में भी अवैध भांग विक्रय करने के अपराध पंजीबद्ध हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रेम प्रजापत और बेटा अरुण प्रजापत के तौर पर बताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.