इंदौर। एक शातिर तस्कर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आया है. जो इंदौर से शराब लेकर अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेचता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है.
कार की सीट के नीचे रखी थी शराब
इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इंदौर का रहने वाला एक युवक गुजरात और अन्य प्रदेशों में लगातार शराब की तस्करी कर रहा है. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक कार में युवक शराब भरकर गुजरात बेचने के लिए ले जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार को पुलिस ने राउ के गोल चौराहे पर चेकिंग के लिए रोका तो आमतौर पर उसमें किसी तरह की कोई तस्करी से संबंधित सामान पुलिस को नजर नहीं आया. लेकिन जब पकड़े गए आरोपी से सख्ती से पूछताछ की और उसने कार की सीट हटाकर एक केबिन खोला तो उसमें तकरीबन दो लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी.
तस्करी के नए-नए तरीके
बता दें कि आरोपी लगातार गुजरात और अन्य प्रदेशों में शराब की तस्करी करते आया है. शातिर बदमाश इस तरह शराब को गाड़ियों में इस तरीके से छुपाता था कि आम चेकिंग में आराम से बच कर निकल जाता था. क्योंकि आमतौर पर पुलिस गाड़ी में सीट के ऊपर और नीचे चेकिंग कर लेती थी लेकिन वह सीटों को खुलवा कर अन्य तरीके से चेकिंग नहीं करती थी. उसी चेकिंग का फायदा उठाकर आरोपी लगातार शराब की तस्करी कर रहा था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.