इंदौर। आरोपी ने बताया कि व्यापार करने के लिए केवल भारत जन कल्याण योजना का बोर्ड लगाना होगा. इसमें भारत सरकार का लोगो, भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड एवं एक रजिस्ट्रेशन नंबर बोर्ड पर लगाना होगा. वेबसाइट पर भी बताया गया कि दुकान खोलने पर दुकानदार को दो लाख रुपये महीने की आय होगी. इस प्रकार षडयंत्रपूर्वक झांसा देकर युवक से 11 लाख रुपये झटक लिए. लेकिन इसके बाद आज तक प्रिंटर, स्कैनर सॉफ्टवेयर आदि उपलब्ध नहीं कराया. और ना ही माल के पक्के बिल दिए. इस प्रकार ठगी का शिकार बनाया गया.
कई लोगों से की ठगी : ठग ने झांसा देकर षडयंत्रपूर्वक अवैध कारोबार में युवक को धकेल दिया. आरोपी ने देश के अलग अलग हिस्सों में भी इस तरह से धोखाधड़ी की है और इस तरह से लोगों से करीब 2 करोड रुपये हड़प लिए.
कई आधार कार्ड व एटीएम कार्ड जब्त : इसके बाद थाना प्रभारी सतीष द्विवेदी के निर्देशन में टीम ने फरार आरोपी ईश्वर सिंह आंजना उम्र 36 साल निवासी ग्राम माल्या खेरखेडा जिला मंदसौर को गुड़गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर 3 आधार कार्ड अलग-अलग पतों के, 2 वोटर कार्ड अलग-अलग नंबरों के, अलग-अलग बैंको के 7 एटीएम कार्ड जब्त किए गए. (Indore Fraud Case) (Many documents seized) (Cheated on name of govt scheme)