इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने एक ऐसी कंपनी के कर्ताधर्ता को गिरफ्तार किया है, जो टूर एंड ट्रवेल्स पैकेज के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. करीब 50 से अधिक लोगों ने इस कंपनी की शिकायत की थी, इस शातिर ने हर व्यक्ति से पचास हजार से लेकर लाखों रुपए ऐंठे थे.
महाराष्ट्र के जिग्नेश जायसवाल ने पलासिया में इग्निटेक कॉर्प नाम से कंपनी शुरू की थी, जिसे वो सितंबर माह से संचालित कर रहा था. वो कंपनी कर्मचारियों के माध्यम से मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपने कंपनी के पंपलेट बंटवाकर लोगों को जानकारी देता था, उसके बाद ऑफिस से कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को सस्ते और लुभावने पैकेज में उलझा कर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है, जिन लोगों से आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, वो लगातार इंदौर क्राइम ब्रांच के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि वो कॉल सेंटर के माध्यम से फोन पर लुभावने ऑफर देता था और उसके जाल में फंसने के बाद वो रुपए की डिमांड करता था. उसी डिमांड में आकर कई लोग पैसे दे देते थे. इस तरह उसने पूरे शहर में एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है.
पकड़े गए आरोपी के पास से कई तरह की सील के साथ ही लैपटॉप और अन्य तरह के गैजेट्स पुलिस ने जब्त किए हैं, जिसकी जांच पड़ताल इंदौर पुलिस करने में जुटी हुई है. साथ ही इंदौर क्राइम ब्रांच को ये भी जानकारी लगी है कि पकड़े गए आरोपी ने अपने यहां पर काम करने वाले स्टाफ को भी पैसे नहीं दिए हैं. अतः उन्होंने भी पूरे मामले की शिकायत इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच से की है, आने वाले समय में इंदौर क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से कई और मामलों में भी पूछताछ कर सकती है.