इंदौर। IPL मैचों की शुरुआत होते ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को आला अधिकारियों ने निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्रों में IPL मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले सट्टे कारोबारियों पर विशेष नजर रखें. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन बुजुर्ग और एक युवक को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एरोड्रम पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सोमानी नगर में कुछ लोग IPL का सट्टा खेल रहे हैं, इस सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और कार्रवाई की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें से तीन आरोपियों की उम्र करीब 60 साल है. उन्होंने बताया कि वह तो शौकिया तौर पर IPL का सट्टा खेल रहे थे. वहीं एक आरोपी युवक है, उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- आईपीएल-13 : पिछली हारों को पीछे छोड़ नई शुरुआत करना चाहेंगी पंजाब और मुंबई
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं. फिलहाल पकड़े गए चारों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.