इंदौर। चुनावी साल में कांग्रेस की सरकार बनने की राह देख रहे कांग्रेस नेता अब अपने जन्मदिन को भी सत्ता के बदलाव के रूप में मना रहे हैं. इंदौर में ऐसे ही एक अनूठे जन्मदिन के तहत कांग्रेस नेता ने जहां अपने जन्मदिन में काले गुब्बारे लगाकर शिवराज सरकार का विरोध किया, तो वही तिरंगे वाले गुब्बारों को लगाकर कमलनाथ सरकार बनने की कामना भी की. इस दौरान आयोजन स्थल को भी खूबसूरत गुब्बारों से सजाया गया था, जिसमें एक तरफ शिवराज सरकार के विरोध वाली थीम थी, तो दूसरी तरफ कमलनाथ के स्वागत वाली टीम थीम थी. लिहाजा ऐसी अनूठी बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले मेहमान भी उत्साहित नजर आए.
कांग्रेस नेता ने काले गुब्बारे सजाकर मनाया बर्थडे: इंदौर के एक निजी रेस्टोरेंट्स में तिरंगे वाली ये सजावट 15 अगस्त या 26 जनवरी की नहीं, बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव के जन्मदिन पर हुई है. इस आयोजन में पहली बार दो स्टेज सजाए गए, एक स्टेज पर युवाओं की बेरोजगारी के कारण काले गुब्बारों और शिवराज सरकार के विरोध वाले बैनर लगाए गए, वहीं दूसरे स्टेज पर कमलनाथ सरकार के स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारे और आकर्षक बैनर लगाए गए. इस दौरान कोशिश यही थी कि जन्मदिन की पार्टी में यह दर्शाया जाए कि शिवराज सरकार जा रही है और कमलनाथ सरकार आ रही है. इतना ही नहीं इस पार्टी में नेता जी ने न तो केक काटा और न ही कोई गिफ्ट लिया.
शिवराज सरकार की वजह से मनाया ऐसा बर्थेडे: कार्यक्रम के आयोजक और जन्मदिन मनाने वाले राकेश सिंह यादव का कहना था कि "प्रदेश में यह स्थिति अब नहीं बचेगी कि अपना जन्मदिन मना सके, क्योंकि जन्मदिन के दौरान उन बेरोजगार युवाओं के चेहरे सामने आते हैं जो रोजी-रोटी और खाने-पीने के संकट से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में शिवराज सरकार को एक संदेश देने के लिए इस तरह का जन्मदिन मनाना पड़ा है." वहीं पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि "यह पहला जन्मदिन है, जिसमें बर्थडे मनाने वाले ने न फूल माला पहने और न ही गुलदस्ते स्वीकार किए, लेकिन यह संदेश जरूर दे दिया कि शिवराज सरकार के कारण लोग इस तरह का जन्मदिन मनाने पर मजबूर हैं."