इंदौर। जिले की को-ऑपरेटिव सोसायटी के गबन और धांधली पर जांच करने वाली कमेटी लंबे वक्त बाद एक बार फिर समीक्षा शुरू कर दी है. कलेक्टर ने कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते लंबित पड़ी कई जांच पूरी करने और जिन प्रकरणों में जांच हो चुकी है, उनमें एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं.
⦁ जिले की को-ऑपरेटिव सोसायटियों में हो रही धांधली पर नकेल कसने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमेटी ने कार्रवाई शुरू की है.
⦁ राज्य शासन ने को-ऑपरेटिव सोसायटियों के घोटालों और गबन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए हर जिले में कमेटी बनाई थी.
⦁ यह कमेटी लंबे समय से शिथिल थी और जिले में इस तरह के घोटालों की संख्या ज्यादा.
⦁ बीते समय कर्ज माफी के दौरान इंदौर जिले की कई को-ऑपरेटिव सोसायटियों में गबन के मामले सामने आए थे.
⦁ इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी माना कि लंबे समय से कमेटी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
⦁ कलेक्टर ने इस तरह के सभी मामलों की जांच जल्द खत्म कर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं.