इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पशु क्रूरता के मामले एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक दर्दनाक घटना फिर देखी गई है. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने कुत्ते के बच्चे पर कार चढ़कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार चालक ने जानबूझकर कुत्ते को कुचल दिया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना सीसीटीवी में कैद: पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में एक कार चालक ने कुत्ते के बच्चे को कार से कुचल दिया. फिलहाल यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मादा डॉग अपने छोटे से बच्चे को दूध पिला रही थी और इस दौरान जब कार आई तो मादा डॉग तो वहां से हट गई लेकिन बच्चा वहां से नहीं हट पाया. कार चालक ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी और वहां से निकल गया.
पुलिस ने किया केस दर्ज: फिलहाल इसके बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी इंदौर के पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पलासिया पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी पशु क्रूरता की घटनाएं हो चुकी हैं.