ETV Bharat / state

Indore Crime News: मुंबई से सट्टा संचालन,10 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, 30 मोबाइल जब्त - ऑटो चालक हिरासत में

इंदौर क्राइम ब्रांच और गांधीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुंबई से संचालित हो रहे सट्टे के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी फरार हैं.

Indore Betting operations from Mumbai
मुंबई से सट्टा संचालन,10 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 6:00 PM IST

इंदौर। शहर में पिछले काफी दिनों से इंदौर की गांधीनगर पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में एक जगह पर बड़ी मात्रा में मुंबई से पर्ची सट्टा का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर ब्रांच की टीम ने संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 30 से अधिक मोबाइल फोन, तीन केलुकेटर, 20 बंडल सट्टा पर्ची के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

सट्टे का हिसाब-किताब ऑनलाइन : ये आरोपी कमरे में बैठकर सट्टे का हिसाब-किताब लिखते थे. पुलिस ने जब इनके मोबाइल खंगाले तो उसमें रिश्तेदारों के नंबर पर कस्टमर के नंबर सेव मिले. आमतौर पर फोन आने पर वह संबंधित व्यक्ति से इसी तरह से बात करते थे. इस कारण अन्य लोगों को इस मामले की जानकारी नहीं लगती थी. मुख्य आरोपी मनोज तेली और कमलेश राठौर फरार हैं. आरोपी ऑनलाइन तरीके से पूरे सट्टे का हिसाब-किताब रखते थे. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पोस्टर लगाने वाला ऑटो चालक हिरासत में: मध्यप्रदेश में पोस्टर लगाकर दोनों दलों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है. ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि वह किसके कहने पर पोस्टर लगा रहा था. पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दुकान में चोरी : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में महिला ने बुटीक की दुकान खोली थी. दुकान में काफी माल था. शुक्रवार रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया. दुकान के शटर के ताले ना तोड़ते हुए छत की दीवार में छेद कर प्रवेश किया. इसके बाद दुकान में से हजारों रुपए नगद सहित कास्मेटिक का सामान चुराकर फरार हो गए. महिला ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश में जुटी है. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा.

इंदौर। शहर में पिछले काफी दिनों से इंदौर की गांधीनगर पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में एक जगह पर बड़ी मात्रा में मुंबई से पर्ची सट्टा का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर ब्रांच की टीम ने संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 30 से अधिक मोबाइल फोन, तीन केलुकेटर, 20 बंडल सट्टा पर्ची के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

सट्टे का हिसाब-किताब ऑनलाइन : ये आरोपी कमरे में बैठकर सट्टे का हिसाब-किताब लिखते थे. पुलिस ने जब इनके मोबाइल खंगाले तो उसमें रिश्तेदारों के नंबर पर कस्टमर के नंबर सेव मिले. आमतौर पर फोन आने पर वह संबंधित व्यक्ति से इसी तरह से बात करते थे. इस कारण अन्य लोगों को इस मामले की जानकारी नहीं लगती थी. मुख्य आरोपी मनोज तेली और कमलेश राठौर फरार हैं. आरोपी ऑनलाइन तरीके से पूरे सट्टे का हिसाब-किताब रखते थे. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पोस्टर लगाने वाला ऑटो चालक हिरासत में: मध्यप्रदेश में पोस्टर लगाकर दोनों दलों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में पोस्टर लगाने पर भाजपा नेता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है. ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर ऑटो को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि वह किसके कहने पर पोस्टर लगा रहा था. पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दुकान में चोरी : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में महिला ने बुटीक की दुकान खोली थी. दुकान में काफी माल था. शुक्रवार रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया. दुकान के शटर के ताले ना तोड़ते हुए छत की दीवार में छेद कर प्रवेश किया. इसके बाद दुकान में से हजारों रुपए नगद सहित कास्मेटिक का सामान चुराकर फरार हो गए. महिला ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश में जुटी है. इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.