इंदौर। वैसे तो मुंबई को भारत का फिल्मी दुनिया का केंद्र माना जाता है, पर अब मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाला इंदौर भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. इंदौर में इंदौर के कलाकारों ने मिलकर एक वेबसेरीज बनाई है, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर लांच होने वाली है. इस वेबसीरीज में प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर भी इंदौर से ही है. इंदौर को कलाकारों का शहर कहा जाता है और इन्ही कलाकारों ने मिलकर एक 'उल्लू' नाम की वेबसीरीज बनाई है जो ओटीटी प्लेटफार्म पर लांच होने वाली है.
2019 में बन गई थी वेबसीरीज: इस हॉरर कॉमेडी वेबसीरीज में कई सीन राजगढ़ के पास किले में भी शूट हुए हैं और इसमें इंदौर के कलाकारों ने ही अभिनय किया है. इसके निर्देशक और निर्माता भी इंदौर से है. इस वेबसीरीज को बनाने में कुल पचास लाख रुपए का खर्च आया है. इस वेबसीरीज को सन् 2019 में ही बना लिया गया था, परंतु कोरोना के चलते इस वेबसीरीज को लांच नहीं किया गया था. पर अब ये वेबसीरीज पूरी तरह से बनकर दर्शकों के बीच जाने को तैयार है.
राजस्थान में मिला अवॉर्ड: फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. जिसके चलते राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट चॉइस अवार्ड भी मिला है साथ ही कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड भी मिला है. चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के एक्टर को बेस्ट नेगेटिव रोल का अवार्ड भी मिला है. फिलहाल इंदौर के डायरेक्टर एवं कलाकारों ने जिस तरह से वेबसीरीज का निर्माण किया है और जिस तरह से एक के बाद एक कई प्रदेशों में उसको सहाराना मिल रही है, तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और इंदौर के डायरेक्टर एवं एक्टरों को अच्छी जगह पर भी मौका मिल सकता है.