इंदौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रदेश की बाकी बची हुई 8 सीटों पर शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. इंदौर में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपहार और छूट देने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए शहर के कई नमकीन और मिठाई विक्रेता के साथ ही रेस्टॉरेंट्स से निर्वाचन विभाग द्वारा अनुबंध किया गया. वहीं 19 सिनेमाघरों में मतदाताओं को पॉपकॉर्न भी फ्री में मिलेंगे. लोकसभा चुनाव के तहत अब तक हुई वोटिंग का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. ऐसे में अंतिम चरण में इंदौर संसदीय सीट पर होने वाले मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह से मतदाताओं को रिझा रहा है.
रेस्टॉरेंट में मिलेगी छूट
मतदान केंद्रों पर शीतल पेय की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अब मतदाताओं को आकर्षक पुरस्कार और रेस्टॉरेंट के डिस्काउंट कूपन देने का भी निर्णय लिया गया है. मतदान के प्रमाण यानि तर्जनी ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर ही सुविधाएं हासिल होंगी. शहर के करीब 92 रेस्टॉरेंट और दुकानों पर 5% से लेकर 30% तक की छूट मतदाता को मिलेगी.
दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाओं के लिए होगा मुफ्त सफर
वहीं मतदान करने वाली बुजुर्ग महिलाओं और दिव्यांगों को 19 मई के दिन शहर की सिटी बस का सफर मुफ्त रहेगा. साथ ही जिन रेस्टॉरेंट्स पर खाने में छूट दी जाएगी, उसमें सिंगल व्यक्ति को 10% और 3 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होने पर 30% तक की छूट दी जाएगी.