इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में आज शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. तलावली चांदा स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चों को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे नहाने के तालाब पर गए थे. तभी गहराई में चले जाने की वजह से 2 बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर लसूड़िया थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने बच्चों की खोजबीन शुरु की. इसी दौरान दो बच्चों को बचा लिया. वहीं दो बच्चों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे बजरंग नगर कांकड़ के रहने वाले हैं.
2 बच्चों के शव बरामद: जानकारी के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा में 4 बच्चों के डूबने की जानकारी जैसे ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को लगी मौके पर पहुंचे और दो बच्चों को तो तत्काल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. गया तो वही दो बच्चों को लगातार तालाब के अंदर खोजा जा रहा है. इसके चलते बड़ी संख्या में एनडीआरएफ की टीम के साथ ही पुलिस बल मौके पर मौजूद है. वाटर माइक्रो कैमरों से भी बच्चों को ढूंढने का प्रयास जारी है.
कैमरों की मदद से बच्चों की सर्चिंग जारी: लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा के पास मौजूद तालाब में तकरीबन सुबह 9 बजे चार बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान चारों तालाब में डूब गए. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू टीम को भी जानकारी दी. रेस्क्यू टीम ने 2 बच्चे को सलामत बाहर निकाल लिया. लेकिन 12 साल का लक्की चौधरी और 17 साल के रोहन ठाकुर गहराई में चले गए. एनडीआरएफ की टीम को तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी दोनों बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली है. नगर निगम द्वारा हाईटेक क्वालिटी के माइक्रो कैमरा खुलवाए गए हैं और कैमरों की मदद से बच्चों की सर्चिग की जा रही है. बताया जा रहा है तकरीबन 15 से 18 फीट गहरा पानी होने के साथ ही नीचे दलदल होने के चलते एनडीआरएफ की टीम को काफी परेशानियां हो रही हैं.
Also Read |
नदी तालाबों का बढ़ा जलस्तर: बता दें कि इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ऐसी जगहों पर नहीं जाने की अपील भी कर रहा है. इसके बावजूद लोग नदी और तालाबों पर जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तलावली चांदा स्थित तालाब पर अकसर बच्चे नहाने के लिए आते हैं. खतरे को देखते हुए बच्चों को कई बार मना किया गया, लेकिन बच्चे नहीं मानते और यहां नहाने चले आते हैं.