इंदौर। आयकर विभाग ने लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित संजय सवानी के कामको फूड प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई की. आयकर विभाग को कर चुराने संबंधी शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कर्रवाई करते हुए आयकर विभाग के आधिकारियों ने छापा मारा, वहीं कपंनी से संबंधित कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर अधिकारियों ने अपनी कुर्सी जमा रखी है तो वहीं कंपनी के कई आय से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. कंपनी के मालिक संजय जेसवानी के फैक्ट्री सहित अन्य ठिकानों पर भी आयकर के अधिकारी जांच कर रहे हैं. अधिकारी कंपनी से जुड़े व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रहे हैं.