इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए इंदौर आरटीओ ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सांवेर विधानसभा के अंतर्गत इंदौर आरटीओ ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी हूटर और पार्टियों की नेम प्लेट लगाकर घूमने वाले वाहनों पर कार्रवाई की. आरटीओ अधिकारियों ने 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 36 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
सांवेर में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए आरटीओ ने भी मैदान संभाल लिया है विधानसभा क्षेत्र में गाड़ियों पर हूटर लगाकर घूमने वाले वाहनों पर आरटीओ ने कार्रवाई के बड़ा अभियान चलाते हुए, सांवेर विधानसभा में अलग-अलग इलाकों पर टीमों को सक्रिय किया और चेकिंग अभियान की शुरुआत की. इस दौरान 23 वाहनों पर हूटर और नेम प्लेट लगी होने पर उनसे चालान वसूला गया, साथ ही हूटर और नेम प्लेट को गाड़ी पर से हटवाया भी गया.
परिवहन आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी आदर्श आचार संहिता लागू होने पर विधानसभा क्षेत्र में परिवहन विभाग ने भी अपनी टीमों को नियुक्त किया है.