ETV Bharat / state

स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर, 150 मकानों को किया जमींदोज - mp news indore

इंदौर के जयरामपुर कॉलोनी में स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने दूसरे दिन भी 150 मकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया.

स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:52 PM IST

इंदौर। स्मार्ट सड़क के निर्माण की बाधा हटाने की नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, मंगलवार को निगम ने जयरामपुर चौराहे से छत्रीबाग और दरगाह चौराहे के बीच अवैध निर्माण को मशीनों की सहायता गिराया था, जबकि बुधवार को नगर निगम का अमला मददगार की भूमिका में नजर आया.

स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोराकुंड से जयरामपुर चौराहे के बीच शहर की दूसरी स्मार्ट सड़क बनना प्रस्तावित है, 60 फीट चौड़ी बनने वाली इस सड़क के निर्माण में तामम अवैध निर्माण आड़े आ रहे थे, जिसके लिए नगर निगम ने कल से रिमूवल की कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें निगम ने करीब 150 मकानों के बाधक निर्माण को हटाया था, वहीं आज इस कार्रवाई के क्रम में निगम के अधिकारियों ने स्वतः अपने बाधक निर्माणों को हटाने वाले रहवासियों की मदद की. जिसमें करीब 75 मकानों से बाधक हिस्से से हटाया जायेगा.नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ये कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए नगर निगम ने पुलिस और प्रशासन की भी सहायता ले रहा है.

इंदौर। स्मार्ट सड़क के निर्माण की बाधा हटाने की नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही, मंगलवार को निगम ने जयरामपुर चौराहे से छत्रीबाग और दरगाह चौराहे के बीच अवैध निर्माण को मशीनों की सहायता गिराया था, जबकि बुधवार को नगर निगम का अमला मददगार की भूमिका में नजर आया.

स्मार्ट सड़क के लिए नगर निगम ने चलाया बुल्डोजर
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोराकुंड से जयरामपुर चौराहे के बीच शहर की दूसरी स्मार्ट सड़क बनना प्रस्तावित है, 60 फीट चौड़ी बनने वाली इस सड़क के निर्माण में तामम अवैध निर्माण आड़े आ रहे थे, जिसके लिए नगर निगम ने कल से रिमूवल की कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें निगम ने करीब 150 मकानों के बाधक निर्माण को हटाया था, वहीं आज इस कार्रवाई के क्रम में निगम के अधिकारियों ने स्वतः अपने बाधक निर्माणों को हटाने वाले रहवासियों की मदद की. जिसमें करीब 75 मकानों से बाधक हिस्से से हटाया जायेगा.नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ये कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रहेगी. इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए नगर निगम ने पुलिस और प्रशासन की भी सहायता ले रहा है.
Intro:इंदौर में स्मार्ट रोड के लिए नगर निगम की बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही, जहाँ कल निगम ने जयरामपुर चौराहे से छत्रीबाग और दरगाह चौराहे के बिच बाधक निर्माणों को मशीनों की सहायता गिराए थे, वही आज नगर निगम का अमला मददगार की भूमिका में नज़र आयाBody:जिसके तहत निगम के अमले ने नरसिंह बाजार चौराहे से दरगाह चौहराहे के बिच के बाधक निर्माण को हटाने में रहवासियों की मदद की.. दरअसल, इंदौर में मास्टर प्लान के अनुरूप, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में गोराकुंड से जयरामपुर तक 60 फ़ीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम ने कल से रिमूवल की कार्रवाई शुरू की थी, जिसमे निगम ने करीब 150 मकानों के बाधक निर्माण को हटाया था, वही आज इस कार्रवाई के क्रम में निगम के अधिकारीयों ने स्वतः अपने बाधक निर्माणों को हटाने वाले रहवासियों की मदद अपने कर्मचारी लगाकर की.. जिसमे आज करीब 75 मकानों से बाधक हिस्सा हटाया जायेगा।।

बाइट - महेंद्र सिंह चौहान ---- उपायुक्त, नगर निगमConclusion:नगर निगम के द्वारा कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रखी जाएगी इस दौरान किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए नगर निगम के द्वारा पुलिस और प्रशासन की भी सहायता ली जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.