इंदौर। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार आईआईटी इंदौर में 19 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश चंद्र पोखरियाल होंगे. आईआईटी द्वारा यह दीक्षांत समारोह कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.
कोरोना महामारी का असर जहां शिक्षा के क्षेत्र पर पड़ा है, वहीं विभिन्न आयोजनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के चलते जहां IIM द्वारा अपना दीक्षांत समारोह निरस्त कर दिया गया था, वहीं IIT इंदौर द्वारा ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस दीक्षांत समारोह में 412 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, हालांकि जिन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, उन्हें संस्था में उपस्थित रहना होगा.
आईआईटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में मैडल पाने वाले छात्रों को संस्थान में उपस्थित होना होगा. जिन्हें डायरेक्टर प्रोफेसर नीलेश जैन और चेयरमैन डॉक्टर दीपक बी फाटक द्वारा मैडल प्रदान किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में 233 B-Tech विद्यार्थी, 58 Msc के विद्यार्थी, 57 M-Tech के विद्यार्थी, 6 MS के विद्यार्थियों के साथ 58 PHD के छात्रों को उपाधि दी जाएगी.