इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर आईआईएम (IIM) ने हांगकांग बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी एचकेबीयू हांगकांग के साथ नए पाठ्यक्रम तैयार करने व जॉइंट रिसर्च करने और स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया है. आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और एचकेबीयू के वाइस प्रेसिडेंट टीचिंग एवं लर्निंग डॉ.अल्बर्ट चाउ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इससे स्टूडेंट्स को कई नए प्लेटफॉर्म मिलेंगे.
नए पाठ्यक्रमों पर होगी चर्चा : दोनों संस्थाओं के बीच हुए एमओयू का उद्देश्य वैश्विक शैक्षणिक सीमाओं को पाटने और अंतर-सांस्कृतिक अनुभवों को बढ़ावा देना है. इससे न केवल विविध शिक्षण के लिए उचित वातावरण तैयार होगा, बल्कि दोनों संस्थानों प्रयासों से नए विषयों पर लगातार विचार-विमर्श होगा. नए पाठ्यक्रमों पर भी विचार किया जाएगा. आईआईएम द्वारा किए गए एमओयू को लेकर आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो.हिमांशु राय ने कहा कि हमने पिछले पांच वर्षों में 18 अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं.
ALSO READ: |
स्टूडेंट्स को मिलेगा प्लेटफॉर्म : हिमांशु राय ने बताया कि यह 19वां एमओयू है. यह साझेदारी वैश्विक उत्कृष्टता और सहयोगात्मक शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. एचकेबीयू के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य भौगोलिक सीमाओं से परे नवीन शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक मंच तैयार करना है. उन्होंने कहा कि यह विविध दृष्टिकोणों को अपनाने के हमारे मिशन को भी रेखांकित करता है. इससे दोनों संस्थानों के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को लाभ होगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए हमारे फैकल्टी और स्टूडेंट्स नए विचारों और विविध दृष्टिकोणों वाले लोगों और समूहों से मिलेंगे, जिससे एक जीवंत शैक्षणिक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.