इंदौर। अनलॉक 1.0 में बैंकों को भी राहत दी गई है. जिस तरह की भोपाल में घटना सामने आई है, उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न बैंकों का दौरा किया और बैंक अधिकारियों को समझाइश दी.
शहर में अब पुलिस अनलॉक के पहले चरण में मिली छूट के बाद लोगोंं का आवागमन तेजी के साथ बढ़ गया है. इसे देखते हुए आईजी विवेक शर्मा ने अपने सभी अधिकारियोंं को आदेश दिए थे कि बैंको में पुलिस अधिकारी जाकर चेकिंग करेंं और हर आने-जाने वाले पर नजर रखेंं. ताकि आमजन की इस भीड़ में कोई बदमाश किसी घटना को अंजाम देकर फरार ना हो जाए.
इस बीच सीएसपी दिनेश अग्रवाल लगातार बैंको में जाकर उनके मैनेजरों से चर्चा कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यस्व्था बेहतर बनी रहे. फिलहाल अब देखना ये होगा कि पुलिस की समझाइश का बैंंक अधिकारियों पर कितना असर होता है.