इंदौर। सदर बाजार थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि आरोपी ने पहले भी दहेज प्रताड़ना में डेढ़ लाख लिए. वह पैसा आरोपी जुए में हार गया. अब फिर पैसे और कार की मांग कर रहा था. उसने रुपए नहीं मिलने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
शादी को बीत गए हैं 10 साल : सदर बाजार थाने में फरियादी गजाला मंसूरी की शिकायत पर उसके पति अनीस मंसूरी सहित ससुराल के कौशल निवासी गुर्जर खेड़ा महू के खिलाफ दहेज याचना और तीन तलाक की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गजाला के पिता जफर ने बताया कि गजाला की शादी को 10 साल बीत गए हैं. उसके दो बच्चे भी हैं. गजाला का पति अनीस कोई काम नहीं करता है. वह आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए पैसो की मांग करता है.
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान ठेकेदार ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, आत्मदाह की कोशिश.. देखें VIDEO
पत्नी को घर से निकाल दिया : पिछले कुछ समय से गजाला उनके घर पर ही है, क्योंकि उसे घर से निकाल दिया है. आरोपी अनीस ने कुछ माह पहले व्यापार शुरू करने के लिए गजाला के पिता से डेढ़ लाख रुपये लिए. वह पैसा भी अनीश जुए में हार गया. अब आए दिन पांच लाख और कार की मांग कर रहा है. पैसा नहीं मिला तो उसने महिला के घर आकर उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. एसीपी राजीव भदौरिया का भी कहना है कि इस पूरे मामले प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. (Husband lost money in gambling) (Husband gave triple talaq to his wife)